Hindi

Eid 2025 पर फॉलो करें लेटेस्ट ट्रेंड, पहनें Sana Javed से 8 सूट

Hindi

येलो कलर की जालीदार सूट डिजाइन

फ्रंट कट लिए हुए येलो कलर की जालीदार सूट में सना जावेद गॉर्जियस लग रही हैं। ईद पर आप इस तरह के सूट अपने लिए सिलवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जालीदार ब्लू कलर सूट डिजाइन

दिल्ली के चांदनी चौक मार्केट से आप सना जावेद की तरह  सूट 1-2 हजार के अंदर ले सकती हैं। सूट पर खूबसूरत जालीदार कट दिए गए हैं। इसके साथ थ्रेड का भी वर्क किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल कलर की सूट डिजाइन

गोल्डन सीक्वेंस से सजा हुआ पेस्टल सूट ईद के मौके लिए परफेक्ट है। इस तरह के सूट आप रेडीमेड भी ऑनलाइन खरीद सकती हैं। 2-3 हजार में सूट मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिटेंड सूट डिजाइन

चूड़ीदार पजामी के साथ पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की वाइफ ने प्रिटेंड सूट पहना है जो काफी प्यारा लग रहा है। ईद  पर क्लासिक लुक देने के लिए आप इस तरह का सूट डिजाइन सिलवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन कलर की सिल्क सूट डिजाइन

शॉर्ट कुर्ती के साथ प्लाजो पैंट समर के लिए एक शानदार ड्रेस है। आप सना जावेद की तरह ग्रीन कलर की सिल्क सूट अपने लिए खरीद सकती हैं। ऑफिस में भी आप इसे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग सूट

पाकिस्तानी लॉन्ग सूट काफी प्यारा लगता है। भारतीय लड़कियों पर भी इसका क्रेज है। आप चाहें तो फ्लोरल प्रिंट पाकिस्तानी सूट अपने लिए ईद पर पर्चेज कर सकती हैं।

Image credits: instagram

Rayon Suit Set रगड़कर पहनें, ना रंग उड़ेगा ना प्रिंट हटेगा!

हर एंगल से लगेंगी सर्वगुण संपन्न ! स्टाइल करें फैंसी Silver Bichiya

लहंगे पर बलखाएं कमरिया, सिंपल की जगह बनवाएं 8 हवादार बैकलेस ब्लाउज

51+ में छाएंगी 21 की जवानी, मॉम चुनें Geeta सी 9 जॉर्जेट साड़ियां