हर एंगल से लगेंगी सर्वगुण संपन्न ! स्टाइल करें फैंसी Silver Bichiya
Other Lifestyle Mar 14 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
बिछिया की डिजाइन
बिछिया सुहाग की निशानी है। आप वहीं भारी-भरकम बिछिया से बोर हो चुकी हैं तो फैशन अपडेट करने का मौका गया है। हम आपके लिए ट्रेंड में रहने वाली सिल्वर बिछिय लाए हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पाइप वाली सिंगल बिछिया
आजकल पाइप वाली बिछिया का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। आप कुछ हल्का लेकिन भड़कीला चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सुनार की दुकान पर ये आराम से मिल जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
कटवर्क सिल्वर बिछिया
कटवर्क पर ऐसी चांदी की बिछिया 2 हजार रु तक मिल जाएगी। जिसे आप डेलीवियर के लिए चुन सकती हैं। कोशिश करें इसे एडजेस्टबल वर्क पर खरीदें ताकि कंफर्ट के हिसाब से एडसजेस्ट कर पाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
थ्री सिल्वर बिछिया सेट
नई दुल्हन हैं तो सिंगल बिछिया की आप थ्री बिछिया सेट खरीदे। ये पैरों को भारी बनाने के साथ लुक भी कमाल देती हैं। आप इसे मीनकारी से लेकर पर्ल वर्क पायल तक टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
छल्लेदार चांदी की बिछिया
छल्लेदार चांदी की बिछिया उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो ऑफिस जाती हैं। ये स्पार्कलिंग डिजाइन पर हैं। जिसे पहन आप फॉर्मल और सुहाग दोनों मेंटेन रख सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
नग वाली सिंपल बिछिया
अगर पैरों में एक ही बिछिया पहनती हैं तो सोबर नग वाली बिछिया आपके पास होनी चाहिए। इसे स्टाइल कर आ रानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगेंगी। सुनार के यहां ये कई रेंज में मिल जाएगी।