बिछिया सुहाग की निशानी है। आप वहीं भारी-भरकम बिछिया से बोर हो चुकी हैं तो फैशन अपडेट करने का मौका गया है। हम आपके लिए ट्रेंड में रहने वाली सिल्वर बिछिय लाए हैं।
आजकल पाइप वाली बिछिया का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। आप कुछ हल्का लेकिन भड़कीला चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सुनार की दुकान पर ये आराम से मिल जाएगी।
कटवर्क पर ऐसी चांदी की बिछिया 2 हजार रु तक मिल जाएगी। जिसे आप डेलीवियर के लिए चुन सकती हैं। कोशिश करें इसे एडजेस्टबल वर्क पर खरीदें ताकि कंफर्ट के हिसाब से एडसजेस्ट कर पाएं।
नई दुल्हन हैं तो सिंगल बिछिया की आप थ्री बिछिया सेट खरीदे। ये पैरों को भारी बनाने के साथ लुक भी कमाल देती हैं। आप इसे मीनकारी से लेकर पर्ल वर्क पायल तक टीमअप कर सकती हैं।
छल्लेदार चांदी की बिछिया उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो ऑफिस जाती हैं। ये स्पार्कलिंग डिजाइन पर हैं। जिसे पहन आप फॉर्मल और सुहाग दोनों मेंटेन रख सकती हैं।
अगर पैरों में एक ही बिछिया पहनती हैं तो सोबर नग वाली बिछिया आपके पास होनी चाहिए। इसे स्टाइल कर आ रानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगेंगी। सुनार के यहां ये कई रेंज में मिल जाएगी।