अगर आप सिंपल से लहंगे में ग्रेसफुल लुक चाहती हैं और ब्लाउज को बैकलेस बनवाना हैं, तो इस तरह से मिरर वर्क स्ट्राइप्स वाला बैकलेस जिग-जैग पैटर्न का ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
हैवी मिरर वर्क लहंगा के साथ आप इस तरीके का डबल डोरी वाला बैकलेस ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। जिसमें रंग-बिरंगे थ्रेड वाले टैसल्स लगे हुए हैं, बीच में राउंड मिरर भी लगा है।
लहंगे पर मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के लिए आप फ्लोरल प्रिंट हॉल्टर नेक ब्लाउज भी पहन सकती हैं। जिसमें फ्लावर की टैसल्स लटकी हुई नजर आ रही है। इससे बैक को एकदम सेक्सी लुक मिलेगा।
अगर आपका लहंगा सिंपल है, तो आप उसके साथ हैवी पर्ल बैकलेस ब्लाउज बनवा सकती हैं। जिसमें कट आउट डिजाइन दिया है और नीचे पतली सी डोरी देकर इसे सिक्योर किया गया है।
मिरर वर्क फुल स्लीव्स ब्लाउज में अगर आप ट्रेंडी बैक चाहती हैं, तो इस तरीके का होरिजेंटल डायमंड कट डलवा सकती हैं। ऊपर इसमें गोल्डन कलर की लटकन टैसल्स लगवा कर सेक्सी बैक पाएं।
लहंगा पर आप बैक कवर ब्लाउज पहनना चाहती हैं, लेकिन अपनी पीठ को भी फ्लॉन्ट करना हैं, तो नेट का ट्रांसपेरेंट फैब्रिक में वर्क किया हुआ ब्लाउज पहनें। जिसमें एक जिप दी हुई है।
लहंगे के साथ हैवी ब्लाउज के लिए आप एल्बो स्लीव्स बैक राउंड कट ब्लाउज बनवाएं। इसे ड्रैमेटिक लुक देने के लिए आप इसमें मोती के लटकन नीचे और बैक साइड पर लगाएं।