Hindi

जीजाजी की साली लगेगी संस्कारी! Mrunal Thakur से पहनें 7 नूरानी सूट

Hindi

घेरदार एंब्रायडर्ड सूट सेट

इस तरह का घेरदार एंब्रायडर्ड सूट सेट आप फैब्रिक खरीदकर खुद भी सिलवा सकती हैं। इसमें जरी वर्क और थ्रेड वेविंग की गई है। साथ ही हैवी दुपट्टा लेकर स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग लेंथ आलिया कट सूट

नायरा और आलिया कट सूट आजकल लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में नजर आ रहे हैं। इस तरह के डिजाइनर सूट आपको मार्केट में रेडीमेड देखने को मिल जाएंगे। यह आपको लगभग 2,000 रुपये में मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

हैंडक्राफ्ट मल्टी कलर सूट

गर्मी और उमस भरे मौसम में फ्रेश लुक पाने के लिए लाइट वेट डिजाइन के फ्लोरल वियर सूट भी बेस्ट साबित हो सकते हैं। आप भी ऐसा डिजाइनर हैंडक्राफ्ट मल्टी कलर सूट चुनकर कमाल दिख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कलीदार प्रिंटेड फ्लोरलेंथ सूट

कलियों वाले सूट में फ्लोर लेंथ अनारकली स्टाइल सूट आपके लुक में जान डालने का काम करेगा। इस तरह के सूट आप कपड़ा खरीदकर खुद अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी घेरदार गरारा सूट

मृणाल इस पेस्टल पिंक रंग के चिकनकारी घेरदार गरारा सूट में कमाल लग रही हैं। अगर आप बैली फैट को छिपाना चाहती हैं, तो यह ऑप्शन आपके लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल आर्ट वर्क फुल सूट

मार्केट में आपको हर स्टाइल और बजट में फ्लोरलेंथ सूट मिल जाएंगे। अनारकली एक ऐसा लुक है, जो हमेशा ही ट्रेंड में रहता है। फैंसी लुक के लिए आप ऐसा फ्लोरल आर्ट वर्क फुल सूट चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड कलीदार सूट

पिंक कलर का अनारकली सूट मृणाल पर बेहद ही जच रहा है। यह एक फ्लोरल प्रिंटेड सूट है, जो अभी काफी चलन में है। यह सूट ऑफिशियल और अनऑफिशियल दोनों ही लुक के साथ खूब जमेगा।

Image credits: instagram

टॉप्स+ Stud नहीं महफिल में रॉयल लुक देंगे चेन Gold Earrings

ऑफिस में दिखाएं ग्रेस+क्लास, पहनें 500 रुपये वाली Handblock Print Suit

गुलाब सा खिलेगा बदन, हैवी चेस्ट पर चुनें मृणाल ठाकुर से 7 ब्लाउज

दिल लूट लेगी ये 7 पाकिस्तानी डिजाइनर जूती, पहनते ही बदल जाएगी चाल+अदा