गुलाब सा खिलेगा बदन, हैवी चेस्ट पर चुनें मृणाल ठाकुर से 7 ब्लाउज
Hindi

गुलाब सा खिलेगा बदन, हैवी चेस्ट पर चुनें मृणाल ठाकुर से 7 ब्लाउज

मिरर वर्क प्लंजिंग नेक ब्लाउज
Hindi

मिरर वर्क प्लंजिंग नेक ब्लाउज

सिंपल प्रिंटेड साड़ियों को हैवी लुक देने के लिए आप मृणाल ठाकुर जैसा मिरर वर्क प्लंजिंग नेक ब्लाउज चुन सकती हैं। इसमें नेट के साथ सपोर्ट, हॉल्टर नेक और स्लीवेलस पैटर्न चुनें।

Image credits: instagram
प्रिंटेड थ्रेड एंब्रायडरी ब्लाउज
Hindi

प्रिंटेड थ्रेड एंब्रायडरी ब्लाउज

आप हैवी बनारसी साड़ी से लेकर सादा प्रिंटेड साड़ी तक पर मृणाल ठाकुर जैसा प्रिंटेड थ्रेड एंब्रायडरी ब्लाउज चुनें। इसे डीप नेक या स्वीटहार्ट में बनवाएं।

Image credits: social media
स्क्वायर नेक स्टडेड ब्लाउज
Hindi

स्क्वायर नेक स्टडेड ब्लाउज

ऐसा ब्लाउज प्लेन-प्रिंटेड दोनों साड़ी संग चुन सकती हैं। इस तरह के फैंसी स्क्वायर नेक स्टडेड ब्लाउज हमेशा हाई डिमांड में रहते हैं। इससे आपकी साड़ी की कीमत बढ़ जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

इंट्रीकेट जरी-वर्क ब्लाउज

पेस्टल कलर वाले हैवी ब्लाउज हमेशा से चलन में है। आप हैवी से लेकर सादा प्रिंटेड साड़ी पर मृणाल ठाकुर जैसा इंट्रीकेट जरी-वर्क ब्लाउज चुनें। इससे आपको बहुत ही ग्रेसफुल लुक मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

सितारा वर्क वीनेक फुल स्लीव ब्लाउज

इस तरह के खिले हुए रंग के सितारा वर्क फुल स्लीव ब्लाउज हमेशा हैवी ब्रेस्ट पर स्टनिंग लगते हैं। इसे पहनकर आप खूब स्टनिंग लगेंगी और रूप भी खिल उठेगा।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्रालेट ब्लाउज

डीप नेकलाइन आपके पूरे लुक को बदलकर रख सकती है। इस तरह का ऑफ शोल्डर ब्रालेट ब्लाउज भी ब्लैक, वाइट और कई सादा साड़ियों पर कमाल का लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन वीनेक रेडीमेड ब्लाउज

डीप वी-नेकलाइन आपके लुक को एक्सपेंसिव बना देगा। आप सिंपल-सिंगल कलर में ऐसा रेडीमेड ऑप्शन भी चुन सकती हैं। इसे पहनकर आपका फिगर खूब खिलेगा।

Image credits: instagram

दिल लूट लेगी ये 7 पाकिस्तानी डिजाइनर जूती, पहनते ही बदल जाएगी चाल+अदा

EID में सब बुलाएंगे मॉडर्न हसीना ! पहनें 8 Stylish Co-Ord Sets

लगेंगी शहजादी No.1, पहनें 7 Pakistani Printed सूट, देखें New डिजाइन

500रु में दिखेंगी रूप की रानी ! चुनें आलिया भट्ट जैसे Blouse Designs