सिंपल प्रिंटेड साड़ियों को हैवी लुक देने के लिए आप मृणाल ठाकुर जैसा मिरर वर्क प्लंजिंग नेक ब्लाउज चुन सकती हैं। इसमें नेट के साथ सपोर्ट, हॉल्टर नेक और स्लीवेलस पैटर्न चुनें।
आप हैवी बनारसी साड़ी से लेकर सादा प्रिंटेड साड़ी तक पर मृणाल ठाकुर जैसा प्रिंटेड थ्रेड एंब्रायडरी ब्लाउज चुनें। इसे डीप नेक या स्वीटहार्ट में बनवाएं।
ऐसा ब्लाउज प्लेन-प्रिंटेड दोनों साड़ी संग चुन सकती हैं। इस तरह के फैंसी स्क्वायर नेक स्टडेड ब्लाउज हमेशा हाई डिमांड में रहते हैं। इससे आपकी साड़ी की कीमत बढ़ जाएगी।
पेस्टल कलर वाले हैवी ब्लाउज हमेशा से चलन में है। आप हैवी से लेकर सादा प्रिंटेड साड़ी पर मृणाल ठाकुर जैसा इंट्रीकेट जरी-वर्क ब्लाउज चुनें। इससे आपको बहुत ही ग्रेसफुल लुक मिलेगा।
इस तरह के खिले हुए रंग के सितारा वर्क फुल स्लीव ब्लाउज हमेशा हैवी ब्रेस्ट पर स्टनिंग लगते हैं। इसे पहनकर आप खूब स्टनिंग लगेंगी और रूप भी खिल उठेगा।
डीप नेकलाइन आपके पूरे लुक को बदलकर रख सकती है। इस तरह का ऑफ शोल्डर ब्रालेट ब्लाउज भी ब्लैक, वाइट और कई सादा साड़ियों पर कमाल का लगेगा।
डीप वी-नेकलाइन आपके लुक को एक्सपेंसिव बना देगा। आप सिंपल-सिंगल कलर में ऐसा रेडीमेड ऑप्शन भी चुन सकती हैं। इसे पहनकर आपका फिगर खूब खिलेगा।