रमजान का महीना चल रहा है और ईद नजदीक है, ऐसे में पाकिस्तानी प्रिंटेड सूट की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। मार्केट में इस तरह के रीजनेबल रेंज में अवेलेबल हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
1. छोटी बूटियों वाला सूट
ईद पर पाकिस्तानी सूट काफी पसंद किए जा रहे हैं। इस गुड रेड कलर सूट में छोटी-छोटी बूटियां बनी है। साथ ही सुंदर सा योक भी बना है। कुर्ते के बॉटम में भी शानदार बारीक प्रिंट है।
Image credits: pinterest
Hindi
2. लॉन्ग योक सूट
लॉन्ग योक वाला पाकिस्तानी सूट भी काफी पसंद किया जा रहा है। सूट में ऊपर से लेकर नीचे तक योक बना है। इसमें नीले और लाइट पिंक कलर की बेले बनी है, जो काफी सुंदर दिख रही हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
3. स्ट्रिप्स सूट
स्ट्रिप्स प्रिंट वाला सूट भी काफी डिमांड में है। इस सूट में अलग-अलग रंगों की स्ट्रिप्स बनी हैं, जो कुर्ते को ग्रेसफुल लुक दे रही है। साथ ही बॉटम में सुंदर सी बॉर्डर प्रिंट भी है।
Image credits: pinterest
Hindi
4. बेल-बूटी प्रिंट सूट
बेल-बूटी प्रिंट वाले पाकिस्तानी सूट्स इन दिनों सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। लाइट कलर के इस कॉटन सूट पर ब्लैक और डार्क मरून कलर से फूल और सुंदर बेले बनी हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
5. कलरफुल प्रिंट सूट
कलरफुल प्रिंट वाले पाकिस्तानी सूट की भी खूब डिमांड है। पीले रंग के इस कुर्ते में शानदार मल्टीकलर प्रिंट बनी है। साथ ही स्लीव्स पर भी शाही डिजाइन बनी है, जो सोबर लुक दे रही है।
Image credits: pinterest
Hindi
6. ज्योमैट्रिक प्रिंट सूट
ज्योमैट्रिक प्रिंट के पाकिस्तानी सूट यंग गर्ल्स काफी पसंद कर रही हैं। डार्क मेहंदी कलर के इस सूट पर सफेद, काली, मरून, लाल प्रिंट बनी है, जो कुर्ते को और ज्यादा ग्रेसफुल बना रही है।
Image credits: pinterest
Hindi
7. फ्लावर प्रिंट सूट
फ्लावर प्रिंट पाकिस्तानी सूट भी जमकर ट्रेंड में हैं। काले रंग के इस कुर्ते में लाइट पिंक और ऑरेंज कलर के बड़े-बड़े फूल बने हैं। इस तरह के सूट रमजान में स्टाइल किए जा सकते हैं।