Eid पर अम्मीजान को बनाएं फैशन डीवा, Bhagyashree की तरह बनवाएं सूट
Hindi

Eid पर अम्मीजान को बनाएं फैशन डीवा, Bhagyashree की तरह बनवाएं सूट

भाग्यश्री का फैशन ट्रेडिशनल+मॉर्डन
Hindi

भाग्यश्री का फैशन ट्रेडिशनल+मॉर्डन

Bhagyashree का फैशन सेंस बेहद क्लासी और एलिगेंट होता है। वो ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉर्डन सूट डिजाइन में दिखाई देती हैं। यहां कुछ डिजाइंस है जिसे ईद पर पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
हैवी वर्क रेड शरारा सूट
Hindi

हैवी वर्क रेड शरारा सूट

स्लीवलेस पैटर्न में बनें शरारा सूट में भाग्यश्री गॉर्जियस लग रही हैं। ईद पर आप अपने अम्मी जान को इस तरह का सूट गिफ्ट कर सकती हैं। स्लीवलेस की जगह हाफ स्लीव्स लगवाएं।

Image credits: instagram- bhagyashree.online
येलो जरी वर्क सूट
Hindi

येलो जरी वर्क सूट

प्लाजो पैंट के साथ स्ट्रेट जरी वर्क सूट काफी एलिगेंट लुक क्रिएट करती है। आप इसे किसी भी पर्व त्योहार में पहन सकती हैं। अम्मी पर भी इस डिजाइन का सूट परफेक्ट लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन लॉन्ग सूट

प्लेन लॉन्ग सूट पर सिंगल पैच परफेक्ट लग रहा है। समर के मौसम में इस तरह का सूट आपको कंफर्टेबल रखेगा। आप इस डिजाइन को टेलर से भी सिलवा सकती हैं।

Image credits: instagram- bhagyashree.online
Hindi

फ्लावर प्रिंट कुर्ता विद प्लाजो पैंट

व्हाइट कलर के प्लाजो पैंट के साथ अदाकारा ने शॉर्ट कुर्ता पहना है। कुर्ते के नेकलाइन पर पिंक फ्लावर प्रिंट है जो काफी स्मार्ट लुक दे रहा है।

Image credits: facebook
Hindi

लाइट ब्लू कलर सूट डिजाइन

लाइट ब्लू कलर का सूट डिजाइन समर के लिए परफेक्ट है। ऑफिस गोइंग वुमन इस तरह के सूट पहनकर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।

Image credits: facebook

सिम्पल नहीं Holi पर घर दिखेगा रंग-बिरंगा, 6 स्टाइल से सजाएं Dream Home

5 फुट छोटा कद भी लगेगा लंबा, 2K में ऑनलाइन खरीदें Alia Bhatt से 8 लहंगे

टीचर बनाएंगी Student Of The Year, पत्तियों से बनाएं Best Out Of Waste क्राफ्ट

2 इंच कमर दिखेगी कम! चबी वुमन चुनें Aishwarya Sharma सी 6 साड़ी