5 फुट छोटा कद भी लगेगा लंबा, 2K में ऑनलाइन खरीदें Alia Bhatt से लहंगे
Hindi

5 फुट छोटा कद भी लगेगा लंबा, 2K में ऑनलाइन खरीदें Alia Bhatt से लहंगे

छोटी हाइट के लिए बेस्ट है आलिया भट्ट के लहंगे
Hindi

छोटी हाइट के लिए बेस्ट है आलिया भट्ट के लहंगे

अगर आपकी हाइट आलिया भट्ट की तरह 5-5.1 इंच है और आप लहंगे में टॉल लगना चाहती हैं, तो उनकी तरह मोनोक्रोमेटिक लुक अपनाएं। आप सेम फैब्रिक और कलर का लहंगा और ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Instagram
लहरिया प्रिंट लहंगा
Hindi

लहरिया प्रिंट लहंगा

आलिया भट्ट ने दिवाली पार्टी में पर्पल कलर का लहरिया प्रिंट लहंगा पहना था। ऐसा लहंगा आपको आसानी से 1000 ₹1500 में ऑनलाइन मिल जाएगा। इसमें व्हाइट कलर की स्ट्राइप्स ऑल ओवर है।

Image credits: Pinterest
ए लाइन डिजाइन लहंगा
Hindi

ए लाइन डिजाइन लहंगा

आलिया जैसे आप व्हाइट बेस में ब्लैक थ्रेड वर्क किया हुआ ए लाइन लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज और नेट की चुन्नी पहनें। ए लाइन लहंगे में हाइट लंबी दिखती है।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट कलर लहंगा-चोली

लाइट कलर लहंगे में हाइट को ग्रेस मिलता है और आप टॉल दिख सकती हैं। जैसे आलिया भट्ट ने लाइट पिंक कलर का फ्लोरल डिजाइन का लहंगा पहना हैं, इसके साथ बेबी पिंक चुन्नी है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक लहंगा करें वियर

ब्लैक कलर आपको टॉल और स्लिम दिखा सकता है। आप आलिया जैसे हाई वेस्ट ब्लैक फ्लेयर लहंगा, स्ट्रैपी स्क्वायर नेक ब्लाउज और ब्लैक कलर की ही चुन्नी पहन कर अपने लुक को सिमिट्रिक बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल लहंगा

पेस्टल कलर इन दिनों काफी ट्रेंड में है और इसे आप हाई वेस्ट डिजाइन में बनवाकर हाइट को लंबा दिखा सकते हैं। इसके साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज और नेट की पतली सी चुन्नी लें।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न लहंगा लुक

गर्ल्स पर आलिया भट्ट का यह लुक स्टाइलिश लगेगा। उन्होंने पीच कलर का लहंगा पहना हैं, जिसके ऊपर व्हाइट थ्रेड वर्क है और मॉडर्न लुक देने के लिए फ्रिल स्लीव्स सैटिन शर्ट कैरी की है। 

Image credits: Instagram

टीचर बनाएंगी Student Of The Year, पत्तियों से बनाएं Best Out Of Waste क्राफ्ट

2 इंच कमर दिखेगी कम! चबी वुमन चुनें Aishwarya Sharma सी 6 साड़ी

कमजोरी की नहीं है गुंजाइश, भारी सूट पर खूब जमेंगे 3 ग्राम के Gold स्टड्स

सूट+साड़ी में हर नारी है संस्कारी, कानों में पहनें आलिया भट्ट सी बाली