गोल्डन फ्लोरल स्टड्स में कट डिजाइन एथनिक वियर के साथ पेयर किए जा सकते हैं। चाहे तो छोटे स्टड्स पहन सज जाएं।
मजबूत स्टड्स कई साल चलते हैं और कानों की शोभा बढ़ाते हैं। आप नग वाले स्टड्स 3 से 4 ग्राम में बनवा सकती हैं।
अगर आपको एक कान में 2 से तीन स्टड्स पहनने हैं तो सेम डिजाइन और अलग वजन चुन सकती हैं। ग्रीन नग स्टड्स खूब जमेंगे।
कानों में सिर्फ गोल्ड स्टड्स पहन आपका लुक नहीं जचेगा। आप चाहे तो पर्पल और व्हाइट नग वाले स्टार स्टड्स को चुन खास दिख सकती हैं।
2 से 3 ग्राम में आप छोटे या बड़े साइज के हार्ट शेप्ड स्टड्स खरीद सकती हैं। ऐसे स्टड्स में पेंच लगे होते हैं जो इसे मजबूती देते हैं।
फैंसी स्टड्स में कोई भी डिजाइन चुनें, आपको पहनने में आसानी होगी। हैवी स्टड्स 5 ग्राम में बेहद सुदंर लगेंगे।