Hindi

अम्मी-अब्बू ईद में मिलकर करेंगे तारीफ! चुनें 6 Frill Sleeves Suit

Hindi

डबल लेयर फ्रिल स्लीव सूट

ईद के खास मौके पर आप सिंपल की बजाय आप डबल लेयर स्लीव वाली फ्रिल सूट पहन सकते हैं। अनारकली सूट को पैंट संग पहनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

कंट्रास्ट कलर फ्रिल का करें इस्तेमाल

आप कॉटन प्रिंटेड सूट के साथ फ्रिल स्लीव बनवा सकती हैं। फुल स्लीव के साथ ही आप हाफ स्लीव भी बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3/4 स्लीव के साथ नेकलाइन में बनवाएं स्लीव

आप सिर्फ स्लीव में ही नहीं बल्कि नेकलाइन में भी फैंसी डिजाइन भी बनवा सकती हैं। प्रिंटेड कॉटन सूट में बेहद सुंदर लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल डिजाइन सूट

आप फ्लोरल डिजाइन सूट भी ईद के लिए बनवाकर अम्मी-अब्बू की तारीफ पा सकते हैं।साथ में छोटी फ्रिल वाली स्लीव बनवाएं।  

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रिल स्लीव में लगवाएं लेस

आप सूट के साथ लेस वाली फ्रिल भी तैयार करा सकती हैं। वहीं सूट के बॉटम में भी लेस लगवाएं। साथ में प्रिंटेड पैंट पहनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंटेड कुर्ती डिजाइन

आप ईद के खास मौकों पर सिर्फ कुर्ता सेट नहीं, बल्कि जींस के साथ कुर्ती पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest

सादगी देख लड़का कहेगा हां ! शॉर्ट गर्ल्स चुनें Alia Bhatt से सलवार सूट

लहंगा पड़ेगा महंगा तो शादी में पहनने Leheriya Skirt और दिखें ग्लैमरस

मां नहीं बिटिया के लहंगे पर टिकेगी नजर, भाई दूज में चुनें 6 फैंसी डिजाइन

56 की मम्मी जी लगेंगी कॉलेज की गर्ल! चुनें Bhagyashree से 6 ड्रेस