56 की मम्मी जी लगेंगी कॉलेज की गर्ल! चुनें Bhagyashree से 6 ड्रेस
Hindi

56 की मम्मी जी लगेंगी कॉलेज की गर्ल! चुनें Bhagyashree से 6 ड्रेस

को-ऑर्ड सेट
Hindi

को-ऑर्ड सेट

अगर अब तक आपने को-ऑर्ड सेट नहीं पहने हैं तो इसे वार्डरोब में शामिल कर लें। आपको ऑफ शोल्डर एंब्रॉयडरी को-आर्ड सेट आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
फुल स्लीव टॉप और पैंट लुक
Hindi

फुल स्लीव टॉप और पैंट लुक

अगर आप बच्चों के साथ आउटिंग के लिए जा रही हैं तो भाग्यश्री के फुल स्लीव टॉप और पैंट लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। ये दिखने में खूबसूरत लगता है।

Image credits: instagram
ऑफ शोल्डर ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस

परफेक्ट फिगर को एक्सप्लोर करने के लिए आप भाग्यश्री की तरह बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं।ऑफ शोल्डर ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस आपको खिला-खिला दिखाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन ब्लैक ड्रेस

अगर आप स्लिम हैं तो भाग्यश्री की तरह एक से बढ़कर एक फैशनेबल ड्रेस पहन खूबसूरत दिख सकती हैं।सीक्वेन ब्लैक ड्रेस कॉकटेल पार्टी के लिए ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

साटन फ्रिल गाउन

खास मौकों पर साड़ी पहनने के बजाय आप भाग्यश्री की तरह साटन फ्रिल गाउन पहन कहर ढाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन लूज वन पीस ड्रेस

आप फैशनेबल ड्रेस नहीं पहनना चाहती हैं तो वन पीस लूज कॉटन ड्रेस भी पहन सकती हैं। 500 के अंदर ऐसी ड्रेस आ जाएंगी।

Image credits: instagram

बिन पिए मदहोश होंगे सैयां ! 1st नाइट पर चुनें तेजस्वी प्रकाश से Blouse

Eid पर तेज होगी बलमा की हार्टबीट ! बदन पर डालें माहिरा खान सी 8 साड़ी

नए जमाने की 7 Fashionable बिछिया डिजाइन, बढ़ा देगी सुंदर पैरों की रौनक

बढ़ जाएगा अनारकली सूट का मान, बालों को सजाएं इन 6 Hairstyle से