Eid पर तेज होगी बलमा की हार्टबीट ! बदन पर डालें माहिरा खान सी 8 साड़ी
Hindi

Eid पर तेज होगी बलमा की हार्टबीट ! बदन पर डालें माहिरा खान सी 8 साड़ी

सिल्वर एंब्रॉयडरी साटन साड़ी
Hindi

सिल्वर एंब्रॉयडरी साटन साड़ी

ईद 2025 पर सलवार सूट नहीं पहनना चाहती हैं तो आप माहिरा खान जैसी सिल्वर एंब्रॉयडरी साड़ी पहनें। एक्ट्रेस  ने स्लीवलेस हैवी वर्क ब्लाउज को सोबर सिल्वर साड़ी संग स्टाइल किया है।

Image credits: instagram
चिकनकारी साड़ी
Hindi

चिकनकारी साड़ी

ईद गर्मी में पड़ेगी तो कंफर्ट को देखते हुए आप चिकनकारी साड़ी चुन सकती हैं। ये साड़ी सफेद धागों की कढ़ाई संग आती है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1500 रु तक ये आराम से मिल जाएगी।

Image credits: instagram
सीक्वेन रेडी टू वियर साड़ी
Hindi

सीक्वेन रेडी टू वियर साड़ी

कुछ पार्टी वियर चाहिए तो माहिरा खान सी रेडी टू वियर साड़ी परफेक्ट विकल्प है। एक्ट्रेस ने सीक्वेन साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज संग स्टाइल किया है जो बहुत शानदार लग रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल साटन साड़ी की डिजाइन

1000 रु में लुक कंप्लीट करते हुए यंग गर्ल्स सोबर साटन साड़ी चुनें। आप इसे ब्रालेट या फिर कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ में मिनिमल ज्वेलरी ग्रेसफुल लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

पीली बंधेज साड़ी

पीली बंधेज साड़ी फंक्शन से लेकर फेस्टिव में काम आती है। माहिरा ने हल्की बंधेजी साड़ी फ्लोरल प्रिंट फुल स्लीव ब्लाउज संग पहनी है। वाइब्रेंट कलर पसंद हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन साड़ी की न्यू डिजाइन

व्हाइट साड़ी हर महिला के पास होनी चाहिए। ये आजकल फैशन ट्रेंड में हैं। माहिरा ने सीक्वेन साड़ी को सिल्वर ब्रालेट और सोबर नेकलेस  संग पहना है। बाजार में 2 हजार रु तक ये मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

कम बजट में भड़कीला लुक क्रिएट करते हुए माहिरा खान सी ऑर्गेंजा साड़ी खरीदें। ये बहुत डिसेंट लगती है। आप कुछ हल्का लेकिन मॉर्डन ढूंढ रही हैं तो ये साड़ी बढ़िया रहेगी। 

Image credits: instagram

नए जमाने की 7 Fashionable बिछिया डिजाइन, बढ़ा देगी सुंदर पैरों की रौनक

बढ़ जाएगा अनारकली सूट का मान, बालों को सजाएं इन 6 Hairstyle से

बीवी ही नहीं पड़ोसन के दिल की भी बजेगी घंटी, मियां पहनें 7 पठानी सूट

घर में लाल चींटियों ने जमा रखा है डेरा, इन 5 तरीकों से पाएं छुटकारा