ईद 2025 पर सलवार सूट नहीं पहनना चाहती हैं तो आप माहिरा खान जैसी सिल्वर एंब्रॉयडरी साड़ी पहनें। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस हैवी वर्क ब्लाउज को सोबर सिल्वर साड़ी संग स्टाइल किया है।
ईद गर्मी में पड़ेगी तो कंफर्ट को देखते हुए आप चिकनकारी साड़ी चुन सकती हैं। ये साड़ी सफेद धागों की कढ़ाई संग आती है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1500 रु तक ये आराम से मिल जाएगी।
कुछ पार्टी वियर चाहिए तो माहिरा खान सी रेडी टू वियर साड़ी परफेक्ट विकल्प है। एक्ट्रेस ने सीक्वेन साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज संग स्टाइल किया है जो बहुत शानदार लग रही है।
1000 रु में लुक कंप्लीट करते हुए यंग गर्ल्स सोबर साटन साड़ी चुनें। आप इसे ब्रालेट या फिर कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ में मिनिमल ज्वेलरी ग्रेसफुल लगेगी।
पीली बंधेज साड़ी फंक्शन से लेकर फेस्टिव में काम आती है। माहिरा ने हल्की बंधेजी साड़ी फ्लोरल प्रिंट फुल स्लीव ब्लाउज संग पहनी है। वाइब्रेंट कलर पसंद हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें।
व्हाइट साड़ी हर महिला के पास होनी चाहिए। ये आजकल फैशन ट्रेंड में हैं। माहिरा ने सीक्वेन साड़ी को सिल्वर ब्रालेट और सोबर नेकलेस संग पहना है। बाजार में 2 हजार रु तक ये मिल जाएगी।
कम बजट में भड़कीला लुक क्रिएट करते हुए माहिरा खान सी ऑर्गेंजा साड़ी खरीदें। ये बहुत डिसेंट लगती है। आप कुछ हल्का लेकिन मॉर्डन ढूंढ रही हैं तो ये साड़ी बढ़िया रहेगी।