बीवी ही नहीं पड़ोसन के दिल की भी बजेगी घंटी, मियां पहनें 7 पठानी सूट
Hindi

बीवी ही नहीं पड़ोसन के दिल की भी बजेगी घंटी, मियां पहनें 7 पठानी सूट

1. डिजाइनर पठानी सूट
Hindi

1. डिजाइनर पठानी सूट

पुरुषों में फेस्टिवल पर पठानी सूट पहनने का ट्रेंड शुरू हो गया है। मार्केट में कई डिजाइन के सूट मिल रहे हैं। इस पठानी में डिजाइनर कुर्ता और साथ में अपोजिट कलर का पजामा है। 

Image credits: pinterest
2. सेल्फ प्रिंट पठानी सूट
Hindi

2. सेल्फ प्रिंट पठानी सूट

सेल्फ प्रिंट पठानी सूट का मर्दों में सबसे ज्यादा ट्रेंड हैं। आप डार्क कलर के सेल्फ प्रिंट फैब्रिक से कुर्ता बनवा सकते हैं। इसमें बड़े डिजाइनर बटन भी लगवाएं जा सकते हैं।

Image credits: pinterest
3. प्रिंटेड पठानी सूट
Hindi

3. प्रिंटेड पठानी सूट

प्रिंटेड पठानी सूट भी इन दिनों काफी डिमांड में हैं। इसमें मयूरी कलर के कुर्ते पर शानदार डिजाइन बनी हुई है। इस पर डार्क कलर से फूल और बेल-बूटियां बनी हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

4. फ्लावर प्रिंट पठानी सूट

फ्लावर प्रिंट पठानी सूट भी पुरुष काफी पसंद कर रहे हैं। इन्हें ओकेशनली या फिर ईद पर भी कैरी किया जा सकता है। इस लाइट कलर सूट पर डार्क मरून रंग से बड़े-बड़े फूलों की डिजाइन बनी है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. हैवी वर्क पठानी सूट

हैवी कढ़ाई किए हुए पठानी सूट भी मैन्स पहनना पसंद कर रहे हैं। इस ब्लैक कुर्ते पर लाल रंग के रेशमी धागों से शानदार कढ़ाई कर बेल-बूटियां बनाई गई हैं। ऐसे कुर्ते शानदार लुक देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. जरी वर्क पठानी सूट

पुरुषों में जरी वर्क पठानी सूट का भी खूब क्रेज है। इस ब्लैक पठानी सूट के कुर्ते में गोल्डन जरी के धागों से बेहतरीन वर्क किया हुआ है। लुक वाइज ये कुर्ता काफी ग्रेसफुल दिखता है।

Image credits: pinterest
Hindi

7. बिग प्रिंट पठानी सूट

बिग प्रिंट पठानी सूट भी खूब डिमांड में है। कई मर्दों को बड़ी प्रिंट पसंद आती है। इस डार्क ग्रीन कलर के कुर्ते में बड़ी-बड़ी लीफ डिजाइन बनी हैं। इस तरह के कुर्ते ईद पर पहन सकते हैं।

Image credits: pinterest

घर में लाल चींटियों ने जमा रखा है डेरा, इन 5 तरीकों से पाएं छुटकारा

50+ में भी नहीं लगेंगी Old, Malaika Arora से 8 लहंगा पहन दिखेंगी हसीन

Ayurvedic Haircare: बालों के ग्रोथ के लिए आजमाएं, दादी-नानी के जमाने की 9 हेयर रेमेडीज

सफेद कुर्ती के साथ ट्राई करें 7 खूबसूरत दुपट्टा, होली में लगेंगी बवाल