बालों के ग्रोथ के लिए आजमाएं, दादी-नानी के जमाने की 9  हेयर रेमेडीज
Hindi

बालों के ग्रोथ के लिए आजमाएं, दादी-नानी के जमाने की 9 हेयर रेमेडीज

नीम से बालों की देखभाल
Hindi

नीम से बालों की देखभाल

डैंड्रफ और बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए हफ्ते में दो बार नीम की पत्तियों को पानी में उबालें। पहले बालों में शैंपू करें। फिर लास्ट में नीम के पानी से बालों को धो दें।

Image credits: Social media
शहद से बालों को बनाएं मज़बूत
Hindi

शहद से बालों को बनाएं मज़बूत

बालों को कंडीशन करने और उन्हें ताकत देने के लिए शहद का इस्तेमाल करें। गीले बालों में शहद और थोड़ा सा नारियल तेल लगाएं, फिर शैंपू कर लें। इससे बाल कोमल और मजबूत बनेंगे।

Image credits: Social Media
केसर से झड़ते बालों को रोकें
Hindi

केसर से झड़ते बालों को रोकें

अगर आपको गंजेपन की समस्या हो रही है, तो दूध में कुछ केसर के धागे और मुलेठी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे हफ्ते में दो बार सिर पर लगाएं और कुछ समय बाद धो लें।

Image credits: Getty
Hindi

शिकाकाई और रीठा से बाल धोएं

बालों को प्राकृतिक रूप से साफ और मजबूत बनाने के लिए शिकाकाई और रीठा को पानी में उबालकर शैंपू की तरह इस्तेमाल करें। यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है। बाल चमकदार होते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

आंवला से बालों को पोषण दें

बालों की ग्रोथ बढ़ाने और उन्हें घना करने के लिए आंवला जूस में थोड़ा सा नमक और काली मिर्च मिलाकर बालों में लगाएं। इससे बालों की जड़ों को मजबूती मिलेगी और सफेदी भी कम होगी।

Image credits: Getty
Hindi

दही से बाल धोएं

दही एक नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है और बालों को सिल्की और शाइनी बनाता है। एक कटोरी दही में थोड़ा सा नींबू का रस और शहद मिलाएं। इसे हफ्ते में दो बार बालों में लगाएं। 

Image credits: Social Media
Hindi

मेंहदी से बालों को रंग और पोषण दें

बालों को नेचुरल बर्गंडी शेड और पोषण देने के लिए नारियल के दूध में मेंहदी मिलाकर हफ्ते में दो बार लगाएं। इसे लगाने के बाद किसी अच्छे हर्बल शैंपू से बाल धो लें।

Image credits: Getty
Hindi

नारियल तेल से बालों की देखभाल

शुद्ध नारियल तेल बालों के लिए फायदेमंद होता है। यह बालों को हाइड्रेट करता है, नमी बनाए रखता है, बालों को मजबूत करता है और उनकी ग्रोथ को बढ़ाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

एलोवेरा जेल से बालों की ग्रोथ बढ़ाएं

तेजी से बालों की ग्रोथ और घने बाल पाने के लिए ताजे एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। यह स्कैल्प का पीएच बैलेंस बनाए रखता है और खुजली व जलन की समस्या को दूर करता है।

Image credits: Getty

सफेद कुर्ती के साथ ट्राई करें 7 खूबसूरत दुपट्टा, होली में लगेंगी बवाल

सहेगी पूछेगी कहां से खरीदी ! 4 ग्राम में अभी बनवाएं Gold Hoop Bali

एक बच्चे की मम्मी दिखेगी कॉलेज की डीवा Girl! चुनें Alia bhatt से 6 हेयरस्टाइल

TV की हीरोइन लगेंगी आप ! ट्रेडिशनल नहीं बनवाएं फ्लोरल गोल्ड नेकलेस