Hindi

सहेगी पूछेगी कहां से खरीदी ! 4 ग्राम में अभी बनवाएं Gold Hoop Bali

Hindi

गोल्ड हूप बाली

नॉर्मल टॉप्स और बाली पहनकर बोर हो चुकी हैं तो लुक अपडेट करते हुए कानों में डालें गोल्ड हूप बाली। जो डेलीवियर से लेकर पार्टी-फंक्शन में आपको मॉर्डन हसीना दिखाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

बाली की लेटेस्ट डिजाइन

कुछ हल्का लेकिन भड़कीला चाहिए तो नग वर्क पर ऐसी हूप बाली खरीदें। इसमें छोटे-छोटे नग लगे हैं। चाहे तो इसे स्टोन से रिप्लेस करें। इसे 3-5 ग्राम में बनवाया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

हूप गोल्ड बाली इयररिंग्स

मैरिड वुमन कुछ हल्का लेकिन भारी डिजाइन पसंद करती हैं। आप झुमका-झाला से हटकर कटवर्क पर ऐसी बाली चुनें। इसे स्क्वायर कंटिग दी गई है, जो साड़ी-सूट संग वेस्टर्न की खूबसूरती बढ़ाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल हूप गोल्ड इयररिंग्स

यंग गर्ल्स को मॉर्डन डिजाइन ज्यादा पसंद आती है। आप उन्हीं में से एक हैं तो फ्लोरल हूप गोल्ड इयररिंग्स पहनें। ये 3 ग्राम में आराम से तैयार हो जाएंगे। इसे आप डेलीवियर के लिए चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

एंटीक हूप बाली

मजबूती ढूंढ रही हैं तो एंकीट हूप गोल्ड बाली के बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ये मॉर्डन रेंज में विंटेज लुक देते हैं। आप ज्यादा भारी ज्वेलरी नहीं पहन पाती हैं तो इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हार्ट शेप गोल्ड बाली

ऑफिस गोइंग महिलाओं के पास हार्ट शेप गोल्ड इयररिंग्स जरूर होने चाहिए। ये मिनिमल होकर भी डिसेंट लुक देते हैं। ये बाली 3 ग्राम में मिल जाएगी। जो फॉर्मल-कैजुअल दोनों संग प्यारी लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

लड़कियों के लिए बाली

हूप से हटकर ऐसी रोज गोल्ड बाली भी बढ़िया विकल्प है। अगर आपका चेहरा भड़कीला लगता है तो गोल्ड बाली छोटी लगेगी, आप राउंड की बजाय ऐसा ओवर शेप इयररिंग्स चुनें।

Image credits: instagram

एक बच्चे की मम्मी दिखेगी कॉलेज की डीवा Girl! चुनें Alia bhatt से 6 हेयरस्टाइल

TV की हीरोइन लगेंगी आप ! ट्रेडिशनल नहीं बनवाएं फ्लोरल गोल्ड नेकलेस

लंबे कद के लिए बेस्ट है Nimrat Kaur से लहंगे, पहन कर लगेंगी Slim+Tall

चाहे काले मोती 5 हो या 9, सर्कल पेंडेंट मंगलसूत्र के 6 डिजाइन बढ़ाएंगे खूबसूरती