लाल चींटियां दिखने में जितनी छोटी होती हैं, उतनी ही ज्यादा आतंक मचाती हैं। अगर ये चींटियां ज्यादा संख्या में घर में घुस जाती हैं तो घर में रखी चीजों को खराब करना शुरू कर देती हैं।
ये न सिर्फ खाने-पीने की चीजों पर हमला करती हैं, बल्कि इनके संपर्क में आने पर इंसानों की त्वचा को भी काट लेती हैं, जिससे खुजली और जलन होती है।
अगर आप इन्हें मारे बिना घर से बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं तो कुछ आसान घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
लाल चींटियों को घर से भगाने के लिए फिटकरी और हल्दी को बराबर मात्रा में मिला लें और फिर दोनों के मिश्रण से पाउडर तैयार कर लें। इस पाउडर को छिड़कने से भाग जाएगी चींटियां।
संतरे के जूस में थोड़ा गर्म पानी मिलाकर स्प्रे करें। आप लाल चींटियों को भगाने के लिए कीनू और नींबू जैसे खट्टे फलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
चींटियों को लहसुन की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती है। उन्हें घर से भगाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल किया जा सकता है। लहसुन को पीसकर उसका रस निकालें और चींटियों वाली जगह पर स्प्रे करें
बहुत कम लोग जानते हैं कि पोछा लगाते समय अगर पानी में थोड़ा सा नमक मिला दिया जाए तो चींटियों को भगाने में काफी मदद मिल सकती है।
सिरके में बराबर मात्रा में पानी मिलाएं और फिर इसे उन जगहों पर स्प्रे करें जहां चींटियां बड़ी संख्या में घूमती हैं। इससे भी राहत मिलेगी।