घर में लाल चींटियों ने जमा रखा है डेरा, इन 5 तरीकों से पाएं छुटकारा
Other Lifestyle Mar 13 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
चींटियों का घर में आतंक
लाल चींटियां दिखने में जितनी छोटी होती हैं, उतनी ही ज्यादा आतंक मचाती हैं। अगर ये चींटियां ज्यादा संख्या में घर में घुस जाती हैं तो घर में रखी चीजों को खराब करना शुरू कर देती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
चींटियों के काटने से होती है जलन और खुजली
ये न सिर्फ खाने-पीने की चीजों पर हमला करती हैं, बल्कि इनके संपर्क में आने पर इंसानों की त्वचा को भी काट लेती हैं, जिससे खुजली और जलन होती है।
Image credits: pinterest
Hindi
बिना मारे घर से भगाएं चींटियां
अगर आप इन्हें मारे बिना घर से बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं तो कुछ आसान घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
Image credits: pinterest
Hindi
हल्दी और फिटकरी
लाल चींटियों को घर से भगाने के लिए फिटकरी और हल्दी को बराबर मात्रा में मिला लें और फिर दोनों के मिश्रण से पाउडर तैयार कर लें। इस पाउडर को छिड़कने से भाग जाएगी चींटियां।
Image credits: pinterest
Hindi
संतरा
संतरे के जूस में थोड़ा गर्म पानी मिलाकर स्प्रे करें। आप लाल चींटियों को भगाने के लिए कीनू और नींबू जैसे खट्टे फलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लहसुन
चींटियों को लहसुन की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती है। उन्हें घर से भगाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल किया जा सकता है। लहसुन को पीसकर उसका रस निकालें और चींटियों वाली जगह पर स्प्रे करें
Image credits: pinterest
Hindi
नमक
बहुत कम लोग जानते हैं कि पोछा लगाते समय अगर पानी में थोड़ा सा नमक मिला दिया जाए तो चींटियों को भगाने में काफी मदद मिल सकती है।
Image credits: pinterest
Hindi
सिरका
सिरके में बराबर मात्रा में पानी मिलाएं और फिर इसे उन जगहों पर स्प्रे करें जहां चींटियां बड़ी संख्या में घूमती हैं। इससे भी राहत मिलेगी।