50+ में भी नहीं लगेंगी Old, Malaika Arora से 8 लहंगा पहन दिखेंगी हसीन
Hindi

50+ में भी नहीं लगेंगी Old, Malaika Arora से 8 लहंगा पहन दिखेंगी हसीन

1. हैवी वर्क लहंगा
Hindi

1. हैवी वर्क लहंगा

त्योहारों पर हैवी लहंगा पहनें जाते हैं। ऐसे में आप मलाइका अरोड़ा के डिजाइनर लहंगा से आइडियाज ले सकते हैं। इस लाल रंग के लहंगा में हैवी वर्क किया है। बॉटम में शानदार डिजाइन बनी है।

Image credits: instagram
2. क्लासी लुक लहंगा
Hindi

2. क्लासी लुक लहंगा

ओकेशन पर आप क्लासी लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। इस ऑफ व्हाइट शेड के लहंगा में लाइट पिंक और ग्रीन कलर के वर्क किया हुआ, जो काफी शानदार लुक दे रहा हैं। इसे आप ईद पर पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
3. शिमरी लहंगा
Hindi

3. शिमरी लहंगा

शिमरी लहंगा भी लुक वाइज काफी क्लासी लगता है। इस लहंगा में काफी चमक लगी है, जिससे ये और सुंदर दिख रहा है। इस तरह के लहंगा ओकेशनली कैरी किए जा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. ट्रेडिशनल लहंगा

त्योहारों पर ट्रेडिशनल आउटफिट पहनने का रिवाज है। इस लाइट कलर के बूटी बने लहंगा के साथ आप डार्क येलो कलर चोली पहन सकती हैं। ये कलर कॉम्बिनेशन दिखने में बहुत शानदार लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

5. हैवी चोली लहंगा

यंग गर्ल्स सिम्पल लहंगा के साथ हैवी चोली कैरी करना पसंद करती हैं। इस लाल रंग के प्लेन लहंगा में हैवी वर्क की ब्लैक चोली है, जो एकदम क्लासी लग रही है। इस चोली पर मिरर वर्क भी है।

Image credits: instagram
Hindi

6. मेटैलिक वर्क लहंगा

मेटैलिक वर्क लहंगा की इन दिनों खूब डिमांड है। इस डार्क रेड लहंगा में मेटैलिक के तारों से हैवी किया है। तारों से सुंदर बेल-बूटियां बनाई गई है। इसे त्योहारों पर पहना जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

7. सेल्फ प्रिंट लहंगा

सेल्फ प्रिंट लहंगा यंग गर्ल्स ज्यादा पसंद करती हैं। इस ऑफ व्हाइट लहंगा में शानदार सेल्फ वर्क देखने को मिल रहा है। इसके साथ बैकलेस फुल स्लीव्स चोली भी है।

Image credits: instagram
Hindi

8. मिरर वर्क लहंगा

मिरर वर्क लहंगा आप रमजान में कैरी कर सकती हैं। इस लहंगा में छोटे-छोटे मिरर से वर्क किया है। साथ ही बॉटम में जरी के धागों से कढ़ाई की है, जो बहुत सुंदर दिख रही है।

Image credits: instagram

Ayurvedic Haircare: बालों के ग्रोथ के लिए आजमाएं, दादी-नानी के जमाने की 9 हेयर रेमेडीज

सफेद कुर्ती के साथ ट्राई करें 7 खूबसूरत दुपट्टा, होली में लगेंगी बवाल

सहेगी पूछेगी कहां से खरीदी ! 4 ग्राम में अभी बनवाएं Gold Hoop Bali

एक बच्चे की मम्मी दिखेगी कॉलेज की डीवा Girl! चुनें Alia bhatt से 6 हेयरस्टाइल