नए जमाने की 7 Fashionable बिछिया डिजाइन, बढ़ा देगी सुंदर पैरों की रौनक
Hindi

नए जमाने की 7 Fashionable बिछिया डिजाइन, बढ़ा देगी सुंदर पैरों की रौनक

1. चमकदार मोतियों वाली बिछिया
Hindi

1. चमकदार मोतियों वाली बिछिया

मार्केट में नई और लेटेस्ट डिजाइन की बिछिया आई हैं। ये सोने या चांदी की नहीं बल्कि मोतियों से बनी हैं। ये बिछिया चमकीले-नीले रंग के मोतियों की है, जो पैरों की रौनक बढ़ा सकती है।

Image credits: pinterest
2. ब्राउन मोतियों वाली बिछिया
Hindi

2. ब्राउन मोतियों वाली बिछिया

ब्राउन कलर के मोतियों की बिछिया भी पैरों को खूबसूरत लुक देती हैं। इसमें डार्क ब्राउन के साथ लाइट ब्लू कलर के मोती भी लगे। बिछिया में मोतियों का कलर कॉम्बिनेशन खूब जंच रहा है।

Image credits: pinterest
3. सिल्वर व्हाइट मोतियों वाली बिछिया
Hindi

3. सिल्वर व्हाइट मोतियों वाली बिछिया

सिल्वर व्हाइट मोतियों वाली बिछिया लेडीज सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं। इसमें व्हाइट के साथ सिल्वर और गोल्डन बड़े-छोटे मोती लगे हैं, जो पैरों को खूबसूरत बना रहे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. पिंक मोतियों वाली बिछिया

कई महिलाओं को सोबर कलर के मोतियों वाली बिछिया पसंद है। इस बिछिया में लाइट पिंक कलर के मोतियों के साथ कुछ सफेद मोती भी हैं, जो इसका लुक एकदम चेंज कर रहे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. गोल्डन मोती बिछिया

गोल्डन मोतियों वाली बिछिया हाउसवाइफ सबसे ज्यादा पहनना पसंद कर रही हैं। इसमें गोल्डन के साथ सिल्वर मोतियों को सेट किया गया है, जिससे ये और खूबसूरत दिख रही हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. लटकन बिछिया

लटकन वाली बिछिया भी महिलाएं पहनना पसंद करती हैं। इसमें डार्क-लाइट कलर के हरे मोतियों के साथ मेटैलिक लटकन लगी है, जिससे इस बिछिया का लुक एकदम डिफेंट दिख रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

7. ब्लैक मोती बिछिया

ब्लैक मोती बिछिया भी लेडीज पसंद करती हैं। इस बिछिया में बड़े-छोटे काले मोती लगे हैं, साथ ही डिजाइनर सिल्वर तितली भी सेट की है। लुक वाइज ये बिछिया काफी क्लासी दिख रही है।

Image credits: pinterest

बढ़ जाएगा अनारकली सूट का मान, बालों को सजाएं इन 6 Hairstyle से

बीवी ही नहीं पड़ोसन के दिल की भी बजेगी घंटी, मियां पहनें 7 पठानी सूट

घर में लाल चींटियों ने जमा रखा है डेरा, इन 5 तरीकों से पाएं छुटकारा

50+ में भी नहीं लगेंगी Old, Malaika Arora से 8 लहंगा पहन दिखेंगी हसीन