मार्केट में नई और लेटेस्ट डिजाइन की बिछिया आई हैं। ये सोने या चांदी की नहीं बल्कि मोतियों से बनी हैं। ये बिछिया चमकीले-नीले रंग के मोतियों की है, जो पैरों की रौनक बढ़ा सकती है।
ब्राउन कलर के मोतियों की बिछिया भी पैरों को खूबसूरत लुक देती हैं। इसमें डार्क ब्राउन के साथ लाइट ब्लू कलर के मोती भी लगे। बिछिया में मोतियों का कलर कॉम्बिनेशन खूब जंच रहा है।
सिल्वर व्हाइट मोतियों वाली बिछिया लेडीज सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं। इसमें व्हाइट के साथ सिल्वर और गोल्डन बड़े-छोटे मोती लगे हैं, जो पैरों को खूबसूरत बना रहे हैं।
कई महिलाओं को सोबर कलर के मोतियों वाली बिछिया पसंद है। इस बिछिया में लाइट पिंक कलर के मोतियों के साथ कुछ सफेद मोती भी हैं, जो इसका लुक एकदम चेंज कर रहे हैं।
गोल्डन मोतियों वाली बिछिया हाउसवाइफ सबसे ज्यादा पहनना पसंद कर रही हैं। इसमें गोल्डन के साथ सिल्वर मोतियों को सेट किया गया है, जिससे ये और खूबसूरत दिख रही हैं।
लटकन वाली बिछिया भी महिलाएं पहनना पसंद करती हैं। इसमें डार्क-लाइट कलर के हरे मोतियों के साथ मेटैलिक लटकन लगी है, जिससे इस बिछिया का लुक एकदम डिफेंट दिख रहा है।
ब्लैक मोती बिछिया भी लेडीज पसंद करती हैं। इस बिछिया में बड़े-छोटे काले मोती लगे हैं, साथ ही डिजाइनर सिल्वर तितली भी सेट की है। लुक वाइज ये बिछिया काफी क्लासी दिख रही है।