आजकल परंदी और लेस के साथ बालों में चोटी बनाने का चलन भी काफी ट्रेंड में है। आप इस तरह अनाकली के साथ चोटी बनाएं औऱ चाहें तो उसमें लेस या परांदी भी लगा सकती हैं।
अनारकली सूट के साथ आप जो भी हेयरस्टाइल बनाएं सब जचेगा, ऐसे में आप बालों दीया मिर्जा की तरह बालों को साइड पार्ट करके खोल भी सकती हैं, जो आपके ऊपर जचेगा भी खूब।
स्टनिंग और स्टाइलिश लुक चाहिए, तो ये रही आपके बालों के लिए सुंदर फ्लोरल बन जो न सिर्फ आपके चहरे पर जचेगा, बल्कि आपके आउटफिट को भी शानदार लुक देगा।
अनारकली अपने आप में ही खूबसूरत और हैवी आउटफिट है। इस सूट में न आपको ज्यादा मेकअप की जरूरत है और न ही किसी हेयरस्टाइल की। आप बालों को इस तरह सिंपल खोलकर सेट भी कर सकते हैं।
सिंपल लेकिन सोबर और क्लासी लुक चाहिए, तो आप अपने बालों में पोनीटेल बनाकर सामने से उसे आप मेसी लुक दे सकते हैं। ये आपके आउटफिट के साथ खूब जचेगा।
अनारकली सूट के साथ आप कई सारे हेयरस्टाइल बना सकती हैं, लेकिन अगर गर्मियों में ओपन हेयर संभालने में परेशानी होगी, तो आप इस तरह सिंपल बन भी बना सकती हैं।