बढ़ जाएगा अनारकली सूट का मान, बालों को सजाएं इन 6 Hairstyle से
Hindi

बढ़ जाएगा अनारकली सूट का मान, बालों को सजाएं इन 6 Hairstyle से

ब्रेडेड हेयरस्टाइल
Hindi

ब्रेडेड हेयरस्टाइल

आजकल परंदी और लेस के साथ बालों में चोटी बनाने का चलन भी काफी ट्रेंड में है। आप इस तरह अनाकली के साथ चोटी बनाएं औऱ चाहें तो उसमें लेस या परांदी भी लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
साइड पार्टेड ओपन हेयर
Hindi

साइड पार्टेड ओपन हेयर

अनारकली सूट के साथ आप जो भी हेयरस्टाइल बनाएं सब जचेगा, ऐसे में आप बालों दीया मिर्जा की तरह बालों को साइड पार्ट करके खोल भी सकती हैं,  जो आपके ऊपर जचेगा भी खूब।

Image credits: Pinterest
फ्लावर बन हेयरस्
Hindi

फ्लावर बन हेयरस्

स्टनिंग और स्टाइलिश लुक चाहिए, तो ये रही आपके बालों के लिए सुंदर फ्लोरल बन जो न सिर्फ आपके चहरे पर जचेगा, बल्कि आपके आउटफिट को भी शानदार लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ओपन हेयरस्टाइल

अनारकली अपने आप में ही खूबसूरत और हैवी आउटफिट है। इस सूट में न आपको ज्यादा मेकअप की जरूरत है और न ही किसी हेयरस्टाइल की। आप बालों को इस तरह सिंपल खोलकर सेट भी कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेसी पोनीटेल

सिंपल लेकिन सोबर और क्लासी लुक चाहिए, तो आप अपने बालों में पोनीटेल बनाकर सामने से उसे आप मेसी लुक दे सकते हैं। ये आपके आउटफिट के साथ खूब जचेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल बन हेयरस्टाइल

अनारकली सूट के साथ आप कई सारे हेयरस्टाइल बना सकती हैं, लेकिन अगर गर्मियों में ओपन हेयर संभालने में परेशानी होगी, तो आप इस तरह सिंपल बन भी बना सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

बीवी ही नहीं पड़ोसन के दिल की भी बजेगी घंटी, मियां पहनें 7 पठानी सूट

घर में लाल चींटियों ने जमा रखा है डेरा, इन 5 तरीकों से पाएं छुटकारा

50+ में भी नहीं लगेंगी Old, Malaika Arora से 8 लहंगा पहन दिखेंगी हसीन

Ayurvedic Haircare: बालों के ग्रोथ के लिए आजमाएं, दादी-नानी के जमाने की 9 हेयर रेमेडीज