टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश हर लुक में कहर ढाती हैं। आप भी फेस्टिव सीजन के लिए ब्लाउज तलाश रही हैं तो एक्ट्रेस का कलेक्शन देखें। जहां पर ब्लाउज की लेटेस्ट न्यू डिजाइन मिलेगी।
आजकल सूती और कॉटन साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज ट्रेंड कर रहा है। आप रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो टेलर भैया सा ऐसा ब्लाउज सिलवाएं। ये आपको बोल्ड लुक देने में कमी नहीं रखेगा।
ब्लैक साड़ी में तेजस्वी कातिल हसीना से कम तो बिल्कुल नहीं लग रही हैं। साड़ी को हॉट बनाते हुए हॉल्टर नेक ब्लाउज प्यारा लग रहा है। आप ऐसा ब्लाउज सोबर-हैवी दोनों साड़ी संग पहनें।
अगर ज्यादा डीप नेक नहीं पसंद है तो लुक मेंटेन करते हुए तेजस्वी सा नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज चुनें। ये हैवी साड़ी को बैलेंस लुक देता है। रेडीमेड 200-250 रु तक ये मिल जाएगा।
राउंड नेक पर थ्रेड वर्क ब्लाउज की बहुतेरी रेंज बाजार में मिल जाएगी। ऐसा चटख रंग का ब्लाउज अलमारी में जरूर होना चाहिए। जिसे आप सिल्क-बनारसी ब्लाउज पहन रॉयल लग सकती हैं।
ब्लैक ब्लाउज बहुत कॉमन है। इसे स्लीवलेस और फुल स्लीव पर हर कोई बनवाता है। आप फैशन को थोड़ा ट्विस्ट देते हुए इसे जैकेट पैटर्न पर चुनें। ये लहंगा-स्कर्ट संग साड़ी को प्यारा बनाएगा।
बोल्ड लुक पसंद हैं तो लहंगा हो या फिर साड़ी ब्रालेट ब्लाउज टीमअप करें। आप सिलवाने के साथ ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। यहां पर गला डीप है आप इसे पसंद के अनुसार एडजेस्ट कराएं।