Hindi

बिन पिए मदहोश होंगे सैयां ! 1st नाइट पर चुनें तेजस्वी प्रकाश से Blouse

Hindi

तेजस्वी प्रकाश ब्लाउज लुक्स

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश हर लुक में कहर ढाती हैं। आप भी फेस्टिव सीजन के लिए ब्लाउज तलाश रही हैं तो एक्ट्रेस का कलेक्शन देखें। जहां पर ब्लाउज की लेटेस्ट न्यू डिजाइन मिलेगी। 

Image credits: Facebook
Hindi

बैकलेस ब्लाउज

आजकल सूती और कॉटन साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज ट्रेंड कर रहा है। आप रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो टेलर भैया सा ऐसा ब्लाउज सिलवाएं। ये आपको बोल्ड लुक देने में कमी नहीं रखेगा। 

Image credits: Facebook
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

ब्लैक साड़ी में तेजस्वी कातिल हसीना से कम तो बिल्कुल नहीं लग रही हैं। साड़ी को हॉट बनाते हुए हॉल्टर नेक ब्लाउज प्यारा लग रहा है। आप ऐसा ब्लाउज सोबर-हैवी दोनों साड़ी संग पहनें।

Image credits: Facebook
Hindi

नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज

अगर ज्यादा डीप नेक नहीं पसंद है तो लुक मेंटेन करते हुए तेजस्वी सा नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज चुनें। ये हैवी साड़ी को बैलेंस लुक देता है। रेडीमेड 200-250 रु तक ये मिल जाएगा। 

Image credits: Facebook
Hindi

रेडीमेड ब्लाउज की डिजाइन

राउंड नेक पर थ्रेड वर्क ब्लाउज की बहुतेरी रेंज बाजार में मिल जाएगी। ऐसा चटख रंग का ब्लाउज अलमारी में जरूर होना चाहिए। जिसे आप सिल्क-बनारसी ब्लाउज पहन रॉयल लग सकती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

ब्लैक ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन

ब्लैक ब्लाउज बहुत कॉमन है। इसे स्लीवलेस और फुल स्लीव पर हर कोई बनवाता है। आप फैशन को थोड़ा ट्विस्ट देते हुए इसे जैकेट पैटर्न पर चुनें। ये लहंगा-स्कर्ट संग साड़ी को प्यारा बनाएगा।

Image credits: insta- tejasswiprakash
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

बोल्ड लुक पसंद हैं तो लहंगा हो या फिर साड़ी ब्रालेट ब्लाउज टीमअप करें। आप सिलवाने के साथ ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं। यहां पर गला डीप है आप इसे पसंद के अनुसार एडजेस्ट कराएं।

Image credits: Instagram

Eid पर तेज होगी बलमा की हार्टबीट ! बदन पर डालें माहिरा खान सी 8 साड़ी

नए जमाने की 7 Fashionable बिछिया डिजाइन, बढ़ा देगी सुंदर पैरों की रौनक

बढ़ जाएगा अनारकली सूट का मान, बालों को सजाएं इन 6 Hairstyle से

बीवी ही नहीं पड़ोसन के दिल की भी बजेगी घंटी, मियां पहनें 7 पठानी सूट