Hindi

सादगी देख लड़का कहेगा हां ! शॉर्ट गर्ल्स चुनें Alia Bhatt से सलवार सूट

Hindi

फ्लोरल प्रिंट कुर्ता सेट

आलिया भट्ट फ्लोरल प्रिंट कुर्ता-ेसेट में नजर आई। एक्ट्रेस ने फुल स्लीव कुर्ती को व्हाइट सिगरेट पैंट संग स्टाइल किया। साथ में मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी प्यारी लग रही है।

Image credits: Our own
Hindi

कॉटन प्लाजो कुर्ती

अगर ऑफिस के लिए आउटफिट चाहिए तो कॉटन प्लाजो सेट खरीदें। ये फॉर्मल होने के साथ गर्मियों में कंफर्ट भी कमाल का देंगे। आप ऑनलाइन 700 रु तक मिलता-जुलता सेट खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कलीदार साटन सलवार सूट

2000 की रेंज में आलिया भट्ट सा कलीदार साटन सूट मिल जाएगा। आजकल बेंज कलर ट्रेंड में हैं। आप कुछ रॉयल लेकिन मिनिमल ढूंढ रही हैं तो इससे चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक अनारकली सलवार सूट

ब्लैक अनारकली सूट ऑफिस के साथ फेस्टिव सीजन में कमाल का लुक देगा। आलिटा भट्टा ने चूड़ीदार पैंजामी संग अनारकली सूट मैचिंग दुपट्टा और चांदबालियां संग स्टाइल की है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट

ऑफिस लुक के लिए ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना चाहती हैं तो फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट चुनें। रेडीमेड 1000 रु की रेंज में मिल जाएगा। आप इसे मिनिमल इयररिंग्स संग स्टाइल कर खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

बंधेज सलवार सूट

बंधेज सलवार सूट हल्के होने के साथ बहुत आरामदायक होते हैं। आप चटक-मटक से हटकर कुछ हल्का ढूंढ रही हैं तो इसे खरीदें। बाजार में 500-1000 रु तक ये मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक प्रिंटेड सूट

फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। आलिया भट्ट ने वी नेक पैटर्न पर इसे स्टाइल किया है। ऐसा सूट खरीदने के लिए आपको 2000 रु तक खरीदनें लगें। 

Image credits: instagram

लहंगा पड़ेगा महंगा तो शादी में पहनने Leheriya Skirt और दिखें ग्लैमरस

मां नहीं बिटिया के लहंगे पर टिकेगी नजर, भाई दूज में चुनें 6 फैंसी डिजाइन

56 की मम्मी जी लगेंगी कॉलेज की गर्ल! चुनें Bhagyashree से 6 ड्रेस

बिन पिए मदहोश होंगे सैयां ! 1st नाइट पर चुनें तेजस्वी प्रकाश से Blouse