रंगों में घुली लड़कियों की बहार, गुजियों की मिठास और अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार, खुशियों से भरी हो होली इस बार।
उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते, आप पास होते तो हम भी होली मना लेते। होली का त्योहार मुबारक हो।
होली के रंगों में रंग जाए संसार, खुशियों से भर जाए आपका हर एक अंगना और द्वार, दुआ है रब से यही बार-बार, मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
गुलाल की खुशबू, अपनों का प्यार, गुजिया की मिठास, मस्ती अपार, होली का त्योहार आए साल दर साल, मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
रंगों से भी रंगीन जिंदगी हो आपकी, खुशियों से भरी महफिल हो आपकी, यही दुआ है हमारी खुदा से, होली के रंग कभी न उतरें आपकी जिंदगी से।
रंगों की बरसात हो, अपनों का साथ हो, मिठाइयों की मिठास हो, खुशियों की सौगात हो, ऐसा होली का त्योहार हो।
रंग बिरंगी होली आई, खुशियों की सौगात लाई, हमने लगाया प्यार का रंग, जो तेरे दिल को खूब भाए।
रंगों में घुली खुशबू अपनों की, होली में मिठास रिश्तों की, यही दुआ है खुदा से हमारी, हर होली हो खुशियों की हमारी तुम्हारी।
अबीर गुलाल का संग बरसे, खुशियों के रंग हर दिल में भरें, होली का त्योहार है सबसे प्यारा, आओ इसे हंसी-खुशी से मनाएं सारा।
सब रंगों को मिला कर पानी में, सतरंगी नदियां बहाई हैं, कर देंगे सबके चेहरों को लाल, होली की ऐसी खुमारी छाई है।
अम्मी-अब्बू ईद में मिलकर करेंगे तारीफ! चुनें 6 Frill Sleeves Suit
सादगी देख लड़का कहेगा हां ! शॉर्ट गर्ल्स चुनें Alia Bhatt से सलवार सूट
लहंगा पड़ेगा महंगा तो शादी में पहनने Leheriya Skirt और दिखें ग्लैमरस
मां नहीं बिटिया के लहंगे पर टिकेगी नजर, भाई दूज में चुनें 6 फैंसी डिजाइन