टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा की पिंक लहरिया साड़ी पहन कर्वी वुमन भी स्लिम दिखेगी। पिंक साड़ी के साथ आप रेड ब्लाउज पहन सज सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड जॉर्जेट ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी
आप खास मौके में चमकने के लिए स्लीवलेस ब्लाउज के साथ प्रिंटेड जॉर्जेट ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी पहन सजे। ऐसी साड़ी हैवी फिगर को भी बेहतरीन ढंग से दिखाती है।
Image credits: instagram
Hindi
साटन पर्पल साड़ी
पर्पल साटन साड़ी में ऐश्वर्या बेहद सिंपल और सोबर लग रही हैं। आप भी खास मौकों के लिए ऐसी साड़ी चुनें।
Image credits: Aishwarya Sharma/instagram
Hindi
सिल्क एंब्रॉयडरी पीच साड़ी
हैवी साड़ी पहनने का मन है तो सिल्क एंब्रॉयडरी पीच साड़ी पहन सकती हैं। साथ में रफल ब्लाउज पहनें।
Image credits: Aishwarya Sharma/instagram
Hindi
2 कलर रेड ब्लैक साड़ी
एक के बजाय आप खास मौके पर 2 रंग की साड़ी पहन रौब सजाएं। साथ में बोटनेक ब्लाउज खूब जमेगा।
Image credits: Aishwarya Sharma/instagram
Hindi
पहनें रफल पोल्का डॉट साड़ी
ऐश्वर्या शर्मा ने गोल्डन ब्लाउज के साथ रफल साड़ी पहनी है जो कि सोने की तरह चमचमा रही है। आप भी यूनिक लुक ट्राई करें।