Hindi

टीचर बनाएंगी Student Of The Year, पत्तियों से बनाएं 8 क्राफ्ट

Hindi

गार्डन की पत्तियों से बनाएं अमेजिंग क्राफ्ट

बच्चों को कई बार स्कूल में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रोजेक्ट बनाने को मिलते हैं। ऐसे में आप अपने गार्डन में पड़ी हुई पत्तियों से इस तरह की डॉल और फ्लावर्स बनाकर ड्राइंग बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लोमड़ी का फेस करें रीक्रिएट

ब्राउन कलर की पत्तियों को इस तरह से कट करके आप एक पेपर पर स्टिक करें। इसमें कुछ व्हाइट कलर के पेपर या पत्तियों को अटैच करें। ऊपर से आंख और नाक बनाएं और एक लोमड़ी का फेस बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पत्तियों से बनाएं फिश

आंगन में पड़ी तरह-तरह की पत्तियों को आप इस तरह से कट करके फिश का डिजाइन भी दे सकते हैं। एक व्हाइट कलर के पेपर पर ब्लू वाटर कलर से पेंट करें और इसके ऊपर इन पत्तियों को चिपकाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पत्तियों से करें ट्रेसिंग

एक बड़ी सी पत्ती को फिश के शेप में कट करके पहले उसके ऊपर कलर करें और फिर इसे व्हाइट शीट पर ट्रेस कर दें। आंख और पंख बनाएं और लीफ ट्रेसिंग आर्ट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पत्तियों से बनाएं फूल

बच्चों के आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए आप बीच में येलो कलर की स्माइली लगाकर उसके आजू-बाजू लाल रंग की पत्तियों को अटैच करें। नीचे ग्रीन कलर की दो पत्तियां लगाएं और फूल बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पत्तियों से बनाएं शेडेड पेंटिंग

गार्डन में पड़ी अशोक की पत्तियों के ऊपर आप शेडेड कलर करके इन्हें व्हाइट शीट पर ट्रेस करके इस तरह की मॉडर्न आर्ट पेंटिंग भी बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पत्तियों से बनाएं खूबसूरत सा पेड़

बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट बनाने के लिए आप टूटी हुई लकड़ियों को अरेंज करके पेड़ का बॉटम बनाएं और इसके ऊपर रंग बिरंगी पत्तियों को सजाकर एक पेड़ का लुक दें। 

Image credits: Pinterest

2 इंच कमर दिखेगी कम! चबी वुमन चुनें Aishwarya Sharma सी 6 साड़ी

कमजोरी की नहीं है गुंजाइश, भारी सूट पर खूब जमेंगे 3 ग्राम के Gold स्टड्स

सूट+साड़ी में हर नारी है संस्कारी, कानों में पहनें आलिया भट्ट सी बाली

Holi 2025 Wishes in Hind: रंगों से दूर? भेजें ये रंगीन शुभकामना संदेश