भाई दूज पर बहन को दें सोने का उपहार, 14kt में बनवाएं Cluster Earrings
Hindi

भाई दूज पर बहन को दें सोने का उपहार, 14kt में बनवाएं Cluster Earrings

बहन को दें क्लस्टर इयररिंग्स
Hindi

बहन को दें क्लस्टर इयररिंग्स

क्लस्टर इयररिंग्स नॉर्मल गोल्ड इयररिंग्स से अलग होते हैं। इनमें फूलों जैसा डिजाइन होता है और इसमें क्रिस्टल या स्टोन लगाए जाते हैं, जो इसे अट्रैक्टिव लुक देते हैं। 

Image credits: Pinterest
डबल फ्लोरल क्लस्टर इयररिंग्स
Hindi

डबल फ्लोरल क्लस्टर इयररिंग्स

14 कैरेट गोल्ड में आप अपनी सिस्टर के लिए इस तरह के डबल फ्लावर डिजाइन वाले इयररिंग्स भी चुन सकते हैं। जिसमें बीच में एक मोती का स्टड लगा हुआ है।

Image credits: Pinterest
डायमंड क्लस्टर इयररिंग्स
Hindi

डायमंड क्लस्टर इयररिंग्स

बहनों के कान पर इस तरह के डायमंड क्लस्टर्स भी बहुत खूबसूरत लगेंगे। आप इसे अमेरिकन डायमंड में भी बनवा सकते हैं और रियल डायमंड का इस्तेमाल भी करवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाफ सर्किल क्लस्टर इयररिंग्स  

रोज गोल्ड में आप सिस्टर के लिए ऐसा भाई दूज प्रेजेंट ले सकते हैं। जिसमें हाफ राउंड शेप क्लस्टर इयररिंग्स है, जिसके ऊपर डायमंड और पिंक कलर के स्टोन से खूबसूरत सा डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल क्लस्टर इयररिंग्स  

बहनों के कान पर इस तरह के मोती के क्लस्टर इयररिंग्स भी बहुत खूबसूरत लगेंगे। जिसमें छोटे-छोटे मोती लेकर एक गुच्छा स्टड के रूप में बनाया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड +एमराल्ड क्लस्टर इयररिंग्स

अगर आप अपनी बहन को कुछ ट्रेंडी देना चाहते हैं, तो 14 कैरेट गोल्ड में इस तरह का राउंड शेप इयररिंग्स भी दे सकते हैं। जिसके ऊपर एमराल्ड का स्टोन लगा हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड+पर्ल क्लस्टर इयररिंग्स

भाई दूज पर बहन को यूनिक गिफ्ट देने के लिए आप मोतियों और अमेरिकन डायमंड से जड़े हुए फ्लावर शेप का इयररिंग्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये आसानी से आप दो से तीन ग्राम में बनवा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

Eid पर अम्मीजान को बनाएं फैशन डीवा, Bhagyashree की तरह बनवाएं सलवार सूट

सिम्पल नहीं Holi पर घर दिखेगा रंग-बिरंगा, 6 स्टाइल से सजाएं Dream Home

5 फुट छोटा कद भी लगेगा लंबा, 2K में ऑनलाइन खरीदें Alia Bhatt से 8 लहंगे

टीचर बनाएंगी Student Of The Year, पत्तियों से बनाएं Best Out Of Waste क्राफ्ट