क्लस्टर इयररिंग्स नॉर्मल गोल्ड इयररिंग्स से अलग होते हैं। इनमें फूलों जैसा डिजाइन होता है और इसमें क्रिस्टल या स्टोन लगाए जाते हैं, जो इसे अट्रैक्टिव लुक देते हैं।
14 कैरेट गोल्ड में आप अपनी सिस्टर के लिए इस तरह के डबल फ्लावर डिजाइन वाले इयररिंग्स भी चुन सकते हैं। जिसमें बीच में एक मोती का स्टड लगा हुआ है।
बहनों के कान पर इस तरह के डायमंड क्लस्टर्स भी बहुत खूबसूरत लगेंगे। आप इसे अमेरिकन डायमंड में भी बनवा सकते हैं और रियल डायमंड का इस्तेमाल भी करवा सकते हैं।
रोज गोल्ड में आप सिस्टर के लिए ऐसा भाई दूज प्रेजेंट ले सकते हैं। जिसमें हाफ राउंड शेप क्लस्टर इयररिंग्स है, जिसके ऊपर डायमंड और पिंक कलर के स्टोन से खूबसूरत सा डिजाइन दिया हुआ है।
बहनों के कान पर इस तरह के मोती के क्लस्टर इयररिंग्स भी बहुत खूबसूरत लगेंगे। जिसमें छोटे-छोटे मोती लेकर एक गुच्छा स्टड के रूप में बनाया गया है।
अगर आप अपनी बहन को कुछ ट्रेंडी देना चाहते हैं, तो 14 कैरेट गोल्ड में इस तरह का राउंड शेप इयररिंग्स भी दे सकते हैं। जिसके ऊपर एमराल्ड का स्टोन लगा हुआ है।
भाई दूज पर बहन को यूनिक गिफ्ट देने के लिए आप मोतियों और अमेरिकन डायमंड से जड़े हुए फ्लावर शेप का इयररिंग्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये आसानी से आप दो से तीन ग्राम में बनवा सकते हैं।