भाई दूज पर बहन को दें सोने का उपहार, 14kt में बनवाएं Cluster Earrings
Other Lifestyle Mar 14 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
बहन को दें क्लस्टर इयररिंग्स
क्लस्टर इयररिंग्स नॉर्मल गोल्ड इयररिंग्स से अलग होते हैं। इनमें फूलों जैसा डिजाइन होता है और इसमें क्रिस्टल या स्टोन लगाए जाते हैं, जो इसे अट्रैक्टिव लुक देते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल फ्लोरल क्लस्टर इयररिंग्स
14 कैरेट गोल्ड में आप अपनी सिस्टर के लिए इस तरह के डबल फ्लावर डिजाइन वाले इयररिंग्स भी चुन सकते हैं। जिसमें बीच में एक मोती का स्टड लगा हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
डायमंड क्लस्टर इयररिंग्स
बहनों के कान पर इस तरह के डायमंड क्लस्टर्स भी बहुत खूबसूरत लगेंगे। आप इसे अमेरिकन डायमंड में भी बनवा सकते हैं और रियल डायमंड का इस्तेमाल भी करवा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाफ सर्किल क्लस्टर इयररिंग्स
रोज गोल्ड में आप सिस्टर के लिए ऐसा भाई दूज प्रेजेंट ले सकते हैं। जिसमें हाफ राउंड शेप क्लस्टर इयररिंग्स है, जिसके ऊपर डायमंड और पिंक कलर के स्टोन से खूबसूरत सा डिजाइन दिया हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल क्लस्टर इयररिंग्स
बहनों के कान पर इस तरह के मोती के क्लस्टर इयररिंग्स भी बहुत खूबसूरत लगेंगे। जिसमें छोटे-छोटे मोती लेकर एक गुच्छा स्टड के रूप में बनाया गया है।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड +एमराल्ड क्लस्टर इयररिंग्स
अगर आप अपनी बहन को कुछ ट्रेंडी देना चाहते हैं, तो 14 कैरेट गोल्ड में इस तरह का राउंड शेप इयररिंग्स भी दे सकते हैं। जिसके ऊपर एमराल्ड का स्टोन लगा हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
डायमंड+पर्ल क्लस्टर इयररिंग्स
भाई दूज पर बहन को यूनिक गिफ्ट देने के लिए आप मोतियों और अमेरिकन डायमंड से जड़े हुए फ्लावर शेप का इयररिंग्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये आसानी से आप दो से तीन ग्राम में बनवा सकते हैं।