Hindi

500रु में दिखेंगी रूप की रानी ! चुनें आलिया भट्ट जैसे Blouse Designs

Hindi

आलिया भट्ट ब्लाउज डिजाइन

आलिया भट्ट फैशन क्वीन हैं। जब बात फैशन की आती हैं तो वह सभी को मात देती हैं। ऐसे में ब्लाउज खरीदने की सोच रही हैं तो आलिया के ब्लाउज लुक्स से इंस्पिरेशन लें।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन ट्यूब ब्लाउज

बनारसी साड़ी के साथ मॉर्डन लुक का तड़का लगाते हुए आलिया भट्टा ने गोल्डन एंब्रॉयडरी ट्यूब ब्लाउज स्टाइल किया है। आप रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं को इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड ब्लाउज की डिजाइन

आलिया भट्ट जैसा प्रिंटेड ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। ये साड़ी की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ा देता है। आलिया ने स्लीवलेस पर इसे चुना है। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

पैडेड ब्लाउज डिजाइन

पैडेड ब्लाउज क्लोजट में जरूर होना चाहिए। ये सोबर-हैवी दोनों साड़ी संग लुक इंहेंस करता है। आपको मिरर से लेकर सीक्वेन वर्क पर ऐसे ब्लाउज रेडीमेड 500 रु तक मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

कुछ सिंपल लेकिन क्लासी चाहिए तो स्वीटहार्ट नेकलाइन पर आलिया सा ब्लाउज पहन लें। ये बहुत बोल्ड लुक देता है। आप इसे कॉटन से लेकर प्रिंटेड और अजरख हर साड़ी संग स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक वी नेक ब्लाउज

वॉर्डरोब में हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज भी होना चाहिए। ये हर साड़ी के साथ एन मौके पर लाज बचाता है। आप वी नेक पर इसे पहन सकती हैं। आलिया ने ब्लैक साड़ी डीप नेक ब्लाउज संग स्टाइल किया।

Image credits: instagram
Hindi

इन्फिनिटी ब्लाउज

फ्लोरल वर्क का जादू इस वक्त सिर चढ़कर बोल रहा है। आप ज्यादा डीप ब्लाउज नहीं पहनती हैं तो राउंड नेक पर ऐसी इन्फिनिटी ब्लाउज खरीदें। ये डिजाइन स्मॉल ब्रेस्ट पर ज्यादा खिलता है।

Image credits: instagram

भाई दूज पर बहन को दें सोने का उपहार, 14kt Gold में बनवाएं Cluster Earrings

Eid पर अम्मीजान को बनाएं फैशन डीवा, Bhagyashree की तरह बनवाएं सलवार सूट

सिम्पल नहीं Holi पर घर दिखेगा रंग-बिरंगा, 6 स्टाइल से सजाएं Dream Home

5 फुट छोटा कद भी लगेगा लंबा, 2K में ऑनलाइन खरीदें Alia Bhatt से 8 लहंगे