आलिया भट्ट फैशन क्वीन हैं। जब बात फैशन की आती हैं तो वह सभी को मात देती हैं। ऐसे में ब्लाउज खरीदने की सोच रही हैं तो आलिया के ब्लाउज लुक्स से इंस्पिरेशन लें।
बनारसी साड़ी के साथ मॉर्डन लुक का तड़का लगाते हुए आलिया भट्टा ने गोल्डन एंब्रॉयडरी ट्यूब ब्लाउज स्टाइल किया है। आप रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं को इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
आलिया भट्ट जैसा प्रिंटेड ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। ये साड़ी की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ा देता है। आलिया ने स्लीवलेस पर इसे चुना है। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे।
पैडेड ब्लाउज क्लोजट में जरूर होना चाहिए। ये सोबर-हैवी दोनों साड़ी संग लुक इंहेंस करता है। आपको मिरर से लेकर सीक्वेन वर्क पर ऐसे ब्लाउज रेडीमेड 500 रु तक मिल जाएगी।
कुछ सिंपल लेकिन क्लासी चाहिए तो स्वीटहार्ट नेकलाइन पर आलिया सा ब्लाउज पहन लें। ये बहुत बोल्ड लुक देता है। आप इसे कॉटन से लेकर प्रिंटेड और अजरख हर साड़ी संग स्टाइल कर सकती हैं।
वॉर्डरोब में हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज भी होना चाहिए। ये हर साड़ी के साथ एन मौके पर लाज बचाता है। आप वी नेक पर इसे पहन सकती हैं। आलिया ने ब्लैक साड़ी डीप नेक ब्लाउज संग स्टाइल किया।
फ्लोरल वर्क का जादू इस वक्त सिर चढ़कर बोल रहा है। आप ज्यादा डीप ब्लाउज नहीं पहनती हैं तो राउंड नेक पर ऐसी इन्फिनिटी ब्लाउज खरीदें। ये डिजाइन स्मॉल ब्रेस्ट पर ज्यादा खिलता है।