Hindi

EID में सब बुलाएंगे मॉडर्न हसीना ! पहनें 8 Stylish Co-Ord Sets

Hindi

सूट नहीं पहनें को-आर्ड सेट

ईद आने वाली है। आप सलवार सूट और शरारा से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो को-आर्ड सेट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये सस्ते होने के साथ मॉर्डन और एलीगेंट लुक देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बूटी वर्क को आर्ड सेट

सिल्क या हैंडलूम फैब्रिक पर बूटी वर्क के साथ आप इस तरह के को आर्ड सेट खरीद सकती हैं। आजकल इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। साथ में स्टड इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड को आर्ड सेट

जब बात कुछ हल्के और क्लासी लुक की आती तो प्रिंटेड को आर्ड सेट का नाम जरू लिया जाता है। आपको ऐसे को आर्ड सेट 1000 रु तक आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक को आर्ड सेट

सूट के साथ दुपट्टा लेने की झंझट रहती है। इससे निजात पाना है तो सूट स्टाइल में ऐसा को आर्ड सेट खरीदें। आजकल इसे खूब पसंद किया जा रहा है। इसे फेस्विल के अलावा ऑफिस में पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पाकिस्तानी को आर्ड सेट

2-3 हजार में मिलने वाले पाकिस्तानी को आर्ड सेट पहन मॉडल लुक मिलेगा। इसे जब भी खरीदें फुल स्लीव में खरीदें। ऐसे आउटफिट थोड़े हैवी होते हैं इसलिए मेकअप बिल्कुल मिनिमल रखें।

Image credits: instagram
Hindi

धोती स्टाइल को आर्ड

अगर वजन ज्यादा है तो धोती स्टाइल को आर्ड से बढ़िया विकल्प नहीं मिलगेा। आप धोती को लॉन्ग लूज कुर्ते संग पहनें। साथ में इयररिंग्स और न्यूड मेकअप लुक इंहेंस कर देगा।

Image credits: instagram
Hindi

काफ्तान को-आर्ड सेट

हैवी और सोबर से हटकर फंकी वर्क पर काफ्तान को आर्ड सेट बहुत कूल लुक देते हैं। आप कंफर्ट के साथ स्टाइल ढूंढ रही हैं तो इससे बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा।

Image credits: instagram

लगेंगी शहजादी No.1, पहनें 7 Pakistani Printed सूट, देखें New डिजाइन

500रु में दिखेंगी रूप की रानी ! चुनें आलिया भट्ट जैसे Blouse Designs

भाई दूज पर बहन को दें सोने का उपहार, 14kt Gold में बनवाएं Cluster Earrings

Eid पर अम्मीजान को बनाएं फैशन डीवा, Bhagyashree की तरह बनवाएं सलवार सूट