ऑफिस में दिखाएं ग्रेस+क्लास, पहनें 500 रुपये वाली Handblock Print Suit
Hindi

ऑफिस में दिखाएं ग्रेस+क्लास, पहनें 500 रुपये वाली Handblock Print Suit

Hindi

स्ट्रेट कुर्ता सूट विथ पेंट

सुंदर, सहज और सिंपल लुक चाहती हैं, तो गर्मियों में पहनें स्ट्रेट हैंड ब्लॉक प्रिंट कुर्ता। सूट का ये पैटर्न गर्मियों के लिए आरामदायक और स्टाइलिश है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

अंगरखा स्टाइल हैंड ब्लॉक सूट

अंगरखा स्टाइल सूट गर्मियों में रोज पहनने से लेकर ऑफिस और आउटिंग के लिए बहुत अच्छा है। ये सूट पहनने में आरामदायक और दिखने में स्टाइलिश है।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी-नेक फ्लेयर्ड सूट

गर्मी के मौसम में ऑफिस में लगना है कूल, क्लासी और स्टाइलिश तो इस तरह वी नेक में फ्लेयर्ड सूट आपको देगा शानदार लुक। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंड ब्लॉक प्रिंट अनारकली

फ्लेयर्ड सूट नहीं पसंद तो आप हैंड ब्लॉक प्रिंट में सुंदर अनारकली भी ले सकती हैं, जो न सिर्फ आपके ऊपर जचेगा, बल्की आरामदायक भी लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंडब्लॉक सूट सलवार कमीज

गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग कंफर्टेबल और स्टाइलिश सूट तलाशते हैं जो पहनने के बाद उनपर स्टाइलिश और कंफर्टेबल लगे। इस तरह हैंड ब्लॉक प्रिंट सूट गर्मियों के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंड ब्लॉक प्रिंट फ्लेयर्ड सूट

अनारकली सूट पहनना नहीं पसंद है, तो इस तरह घेरदार कॉटर की खूबसूरत हैंडब्लॉक सूट न सिर्फ गर्मियों के लिए आरामदायक है, बल्कि पहनने में स्टाइलिश भी लगेगा।

Image credits: Pinterest

गुलाब सा खिलेगा बदन, हैवी चेस्ट पर चुनें मृणाल ठाकुर से 7 ब्लाउज

दिल लूट लेगी ये 7 पाकिस्तानी डिजाइनर जूती, पहनते ही बदल जाएगी चाल+अदा

EID में सब बुलाएंगे मॉडर्न हसीना ! पहनें 8 Stylish Co-Ord Sets

लगेंगी शहजादी No.1, पहनें 7 Pakistani Printed सूट, देखें New डिजाइन