गोल्ड इयररिंग्स हर महिला के पास होते हैं लेकिन आप वही ट्रेडिशनल डिजाइन पहनकर ऊब चुकी हैं तो कुछ नया ट्राई करतें हुए लटकन वाले सोने के इय़ररिंग्स खरीदें।
5 ग्राम में पान शेप गोल्ड इयररिंग्स बनकर तैयार हो जाएंगे। यहां प्लेट हल्की रखी गई है जबकि लटकन लॉन्ग रखी गई है। डेलीवियर इयररिंग्स चाहिए तो लटकन को छोटा करवा सकती हैं।
ट्रेडिशनल गोल्ड इयररिंग्स हमेशा महिलाओं की पसंद पहते हीं। ये कलश शेप पर तैयार किए गए हैं। आप कुछ डिफरेंट चाहती हैं तो इसे खरीदे। सुनार की दुकान पर 5-6 ग्राम में ये बन जाएंगी।
मम्मी लोग ज्यादा भड़कीले और लॉन्ग इयररिंग्स नहीं करती हैं। ऐसे में आप ट्राइंगल शेप पर गोल्ड इयररिंग्स खरीदें। इसमें छोटी-छोटी लड़ियां लगाई गईं हैं जो बहुत बोल्ड लुक दे रहे हैं।
बजट की टेंशन नहीं है तो गोल्ड इयर कफ इयररिंग्स के बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ये साड़ी-लहंगा सभी के साथ खिलता है। इसे पहनने के बाद गले पर भी ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जालीदार मोटिफ वर्क पर गोल्ड इयररिंग्स डेलीवियर से लेकर पार्टी तक आपकी शान बढ़ाते हैं। आप कुछ हल्का लेकिन भड़कीला ढूंढ रही हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।