टॉप्स+ Stud नहीं महफिल में रॉयल लुक देंगे चेन Gold Earrings
Hindi

टॉप्स+ Stud नहीं महफिल में रॉयल लुक देंगे चेन Gold Earrings

राउंड चेन गोल्ड इयररिंग्स
Hindi

राउंड चेन गोल्ड इयररिंग्स

गोल्ड इयररिंग्स हर महिला के पास होते हैं लेकिन आप वही ट्रेडिशनल डिजाइन पहनकर ऊब चुकी हैं तो कुछ नया ट्राई करतें हुए लटकन वाले सोने के इय़ररिंग्स खरीदें।

Image credits: instagram
पान शेप गोल्ड इययरिंग्स
Hindi

पान शेप गोल्ड इययरिंग्स

5 ग्राम में पान शेप गोल्ड इयररिंग्स बनकर तैयार हो जाएंगे। यहां प्लेट हल्की रखी गई है जबकि लटकन लॉन्ग रखी गई है। डेलीवियर इयररिंग्स चाहिए तो लटकन को छोटा करवा सकती हैं।

Image credits: instagram
पहनें ट्रेडिशनल गोल्ड इयररिंग्स
Hindi

पहनें ट्रेडिशनल गोल्ड इयररिंग्स

ट्रेडिशनल गोल्ड इयररिंग्स हमेशा महिलाओं की पसंद पहते हीं। ये कलश शेप पर तैयार किए गए हैं। आप कुछ डिफरेंट चाहती हैं तो इसे खरीदे। सुनार की दुकान पर 5-6 ग्राम में ये बन जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

5 ग्राम के सोने के बालें

मम्मी लोग ज्यादा भड़कीले और लॉन्ग इयररिंग्स नहीं करती हैं। ऐसे में आप ट्राइंगल शेप पर गोल्ड इयररिंग्स खरीदें। इसमें छोटी-छोटी लड़ियां लगाई गईं हैं जो बहुत बोल्ड लुक दे रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड इयर कफ

बजट की टेंशन नहीं है तो गोल्ड इयर कफ इयररिंग्स के बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ये साड़ी-लहंगा सभी के साथ खिलता है। इसे पहनने के बाद गले पर भी ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी इयररिंग्स

जालीदार मोटिफ वर्क पर गोल्ड इयररिंग्स डेलीवियर से लेकर पार्टी तक आपकी शान बढ़ाते हैं। आप कुछ हल्का लेकिन भड़कीला ढूंढ रही हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: instagram

ऑफिस में दिखाएं ग्रेस+क्लास, पहनें 500 रुपये वाली Handblock Print Suit

गुलाब सा खिलेगा बदन, हैवी चेस्ट पर चुनें मृणाल ठाकुर से 7 ब्लाउज

दिल लूट लेगी ये 7 पाकिस्तानी डिजाइनर जूती, पहनते ही बदल जाएगी चाल+अदा

EID में सब बुलाएंगे मॉडर्न हसीना ! पहनें 8 Stylish Co-Ord Sets