घूम-घूमकर गुणगान करेगी बहुरानी! मुंह दिखाई पर दें Floral Gold Ring
Hindi

घूम-घूमकर गुणगान करेगी बहुरानी! मुंह दिखाई पर दें Floral Gold Ring

पहनें फ्लोरल गोल्ड अंगूठी
Hindi

पहनें फ्लोरल गोल्ड अंगूठी

घर में बहू आने वाली है। ऐसे में उपहार देने की सोच रही हैं तो गोदभराई या फिर मुंह दिखाई सोने की अंगूठी संग करें। हम आपके लिए 8 ग्राम फ्लोरल गोल्ड रिंग की डिजाइन लाए हैं।

Image credits: instagram
स्टोन वाली सोने की अंगूठी
Hindi

स्टोन वाली सोने की अंगूठी

राउंड से हटकर एटीक वर्क पर ऐसी स्टोन वाली अंगूठी महफिल में सासु मां की शान बढ़ाने के साथ बहू को खूब पसंद आएगी। चोने की तारों संग नग स्टोन का काम है। आप 7-8ग्राम में इसे बनवा लेंगे।

Image credits: instagram
राउंड शेप गोल्ड रिंग
Hindi

राउंड शेप गोल्ड रिंग

बहू रानी के हाथ बड़े हैं तो राउंड शेप फ्लोरल गोल्ड रिंग बहुत प्यारी लगेगी। ये मजबूती और जोड़ दोनों कमाल देती है। खास बात है ऐसी रिंग छल्ले और एडजेस्टबल पैटर्न पर आती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एडजेस्टबल गोल्ड रिंग

बहूरानी को कुछ यूनिक तोहफा देना है तो हार्ट या फिर क्राउन शेप एडजेस्टबल गोल्ड रिंग गिफ्ट करें। ये 5-8 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

पत्ती वर्क पर सोने की अंगूठी

कुछ भड़कीला लेकिन बजट में ढूंढ रही हैं तो पत्ती वर्क पर गोल्ड रिंग बेस्ट रहती है। इसे आप 6-7 ग्राम में आराम से बनवा लेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी गोल्ड रिंग की डिजाइन

चक्र पैटर्न पर गोल्ड इयररिंग्स रॉयल लगने के सात हाथों को भरा दिखाती है। इसे हल्का नक्काशी  वर्क है। आपकी बहू ऐसी अंगूठी पहन रानी से कम तो नहीं लगने वाली हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड रिंग फॉर वुमन

फ्लोरल वर्क पसंद हैं तो गोल्ड रिंग भी फूल डिजाइन की खरीदें। ये बहू के अलावा आप अपने लिए भी खरीद सकतीहैं। इसमें तो नग और सोने का काम है, आप चाहे तो लाइटवेट पर इसे चुनें।

Image credits: instagram

जीजाजी की साली लगेगी संस्कारी! Mrunal Thakur से पहनें 7 नूरानी सूट

टॉप्स+ Stud नहीं महफिल में रॉयल लुक देंगे चेन Gold Earrings

ऑफिस में दिखाएं ग्रेस+क्लास, पहनें 500 रुपये वाली Handblock Print Suit

गुलाब सा खिलेगा बदन, हैवी चेस्ट पर चुनें मृणाल ठाकुर से 7 ब्लाउज