घर में बहू आने वाली है। ऐसे में उपहार देने की सोच रही हैं तो गोदभराई या फिर मुंह दिखाई सोने की अंगूठी संग करें। हम आपके लिए 8 ग्राम फ्लोरल गोल्ड रिंग की डिजाइन लाए हैं।
राउंड से हटकर एटीक वर्क पर ऐसी स्टोन वाली अंगूठी महफिल में सासु मां की शान बढ़ाने के साथ बहू को खूब पसंद आएगी। चोने की तारों संग नग स्टोन का काम है। आप 7-8ग्राम में इसे बनवा लेंगे।
बहू रानी के हाथ बड़े हैं तो राउंड शेप फ्लोरल गोल्ड रिंग बहुत प्यारी लगेगी। ये मजबूती और जोड़ दोनों कमाल देती है। खास बात है ऐसी रिंग छल्ले और एडजेस्टबल पैटर्न पर आती हैं।
बहूरानी को कुछ यूनिक तोहफा देना है तो हार्ट या फिर क्राउन शेप एडजेस्टबल गोल्ड रिंग गिफ्ट करें। ये 5-8 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगी।
कुछ भड़कीला लेकिन बजट में ढूंढ रही हैं तो पत्ती वर्क पर गोल्ड रिंग बेस्ट रहती है। इसे आप 6-7 ग्राम में आराम से बनवा लेंगी।
चक्र पैटर्न पर गोल्ड इयररिंग्स रॉयल लगने के सात हाथों को भरा दिखाती है। इसे हल्का नक्काशी वर्क है। आपकी बहू ऐसी अंगूठी पहन रानी से कम तो नहीं लगने वाली हैं।
फ्लोरल वर्क पसंद हैं तो गोल्ड रिंग भी फूल डिजाइन की खरीदें। ये बहू के अलावा आप अपने लिए भी खरीद सकतीहैं। इसमें तो नग और सोने का काम है, आप चाहे तो लाइटवेट पर इसे चुनें।