घूम-घूमकर गुणगान करेगी बहुरानी! मुंह दिखाई पर दें Floral Gold Ring
Other Lifestyle Mar 14 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
पहनें फ्लोरल गोल्ड अंगूठी
घर में बहू आने वाली है। ऐसे में उपहार देने की सोच रही हैं तो गोदभराई या फिर मुंह दिखाई सोने की अंगूठी संग करें। हम आपके लिए 8 ग्राम फ्लोरल गोल्ड रिंग की डिजाइन लाए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्टोन वाली सोने की अंगूठी
राउंड से हटकर एटीक वर्क पर ऐसी स्टोन वाली अंगूठी महफिल में सासु मां की शान बढ़ाने के साथ बहू को खूब पसंद आएगी। चोने की तारों संग नग स्टोन का काम है। आप 7-8ग्राम में इसे बनवा लेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
राउंड शेप गोल्ड रिंग
बहू रानी के हाथ बड़े हैं तो राउंड शेप फ्लोरल गोल्ड रिंग बहुत प्यारी लगेगी। ये मजबूती और जोड़ दोनों कमाल देती है। खास बात है ऐसी रिंग छल्ले और एडजेस्टबल पैटर्न पर आती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एडजेस्टबल गोल्ड रिंग
बहूरानी को कुछ यूनिक तोहफा देना है तो हार्ट या फिर क्राउन शेप एडजेस्टबल गोल्ड रिंग गिफ्ट करें। ये 5-8 ग्राम में बनकर तैयार हो जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
पत्ती वर्क पर सोने की अंगूठी
कुछ भड़कीला लेकिन बजट में ढूंढ रही हैं तो पत्ती वर्क पर गोल्ड रिंग बेस्ट रहती है। इसे आप 6-7 ग्राम में आराम से बनवा लेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी गोल्ड रिंग की डिजाइन
चक्र पैटर्न पर गोल्ड इयररिंग्स रॉयल लगने के सात हाथों को भरा दिखाती है। इसे हल्का नक्काशी वर्क है। आपकी बहू ऐसी अंगूठी पहन रानी से कम तो नहीं लगने वाली हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड रिंग फॉर वुमन
फ्लोरल वर्क पसंद हैं तो गोल्ड रिंग भी फूल डिजाइन की खरीदें। ये बहू के अलावा आप अपने लिए भी खरीद सकतीहैं। इसमें तो नग और सोने का काम है, आप चाहे तो लाइटवेट पर इसे चुनें।