सिंपल और ट्रेंडी में आप फ्रेश और मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो फ्लोरल प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। हल्के और सॉफ्ट कलर्स के साथ फ्लोरल डिजाइंस आपको फ्रेश और चार्मिंग लुक देगा।
स्लीवलेस या डीप बैक ब्लाउज के साथ आप गीता कपूर के जैसी डिजिटल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी पेयर करें। लाइट ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप के साथ ये ऑफिस या समर फंक्शन के लिए बेस्ट है।
स्टेटमेंट चोकर नेकलेस के साथ आप जब गीता कपूर जैसी ग्लिटर डॉट जॉर्जेट प्रिंटेड साड़ी पेयर करेंगी तो खूब यंग दिखेंगी। हल्के वेवी हेयर और ग्लॉसी मेकअप इसके साथ चुनें।
सॉफ्ट और रोमांटिक लुक के लिए ऐसी ब्लॉक प्रिंट लाइटवेट जॉर्जेट साड़ियां फेमिनिन और ग्रेसफुल लगती हैं। इनकी हल्की डिजाइनिंग और डीटेलिंग इसे हर इवेंट्स के लिए परफेक्ट बनाती हैं।
क्लासिक और एलिगेंट लुक अगर आपको रॉयल और सोबर लुक चाहिए, तो प्लेन जॉर्जेट साड़ी विद हेवी बॉर्डर बेस्ट चॉइस है। छोटी-मोटी पार्टी और फेस्टिवल लुक के लिए ये बेस्ट हैं।
प्लेन बॉर्डर वाली जॉर्जेट साड़ियां आपको बेहद ग्रेसफुल लुक देती हैं। हाई बन हेयरस्टाइल और बड़े झुमकों के साथ ब्रॉड फ्लोवर प्रिंट जॉर्जेट साड़ी कैरी कर क्लासी लुक पाएं।
मॉडर्न और यूनिक लुक के साथ इनोवेटिव और कंटेंपररी फैशन चाहती हैं, तो डिजिटल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी ट्राय करें। इनमें एब्सट्रैक्ट, ट्राइबल, एनिमल और आर्टिस्टिक प्रिंट आपको मिल जाएंगे।
ट्राइबल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी एकदम नया और यूनिक लुक देती हैं। मिनिमल एक्सेसरीज के साथ जब इसे कैरी करेंगी तो वर्किंग वुमन बेस्ट लगेंगी।