सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो स्ट्रेट कट रियॉन सलवार सूट बेस्ट ऑप्शन है। यह ऑफिस, डेली वियर के लिए एकदम परफेक्ट है। इसे चूड़ीदार या पैंट स्टाइल सलवार के साथ पेयर करें।
एलीगेंट और क्लासिक लुक अगर आप पेयर करना चाहती हैं तो ऐसा लेस वर्क रियॉन पैंट सूट चुनें। हाई हील्स या पंजाबी जूती पहनेंगी तो आप बहुत ही कमाल की लगेंगी।
रॉयल और ग्रेसफुल लुक अगर आप रमजान फेस्टिवल के लिए सूट तलाश रही हैं, तो रियॉन अनारकली सूट बेस्ट चॉइस रहेगा। हैवी दुपट्टा और बड़े झुमके के साथ इससे लुक कमाल लगेगा।
ट्रेडिशनल और मॉडर्न का परफेक्ट मिक्स चाहिए तो ऐसा रियॉन शरारा सूट सेट चुनें। इस तरह का रियॉन शरारा सूट परफेक्ट रहेगा। यह पार्टी और फेस्टिवल्स के लिए परफेक्ट है।
अगर आप थोड़ा ट्रेडिशनल लेकिन ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो ऐसा बांधनी रियॉन पैंट सूट चुनें। मैचिंग या कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी करें। साथ में कुंदन ज्वेलरी के साथ लुक को कंप्लीट करें।
सिंपल और सोफिस्टिकेटेड अगर आप ज्यादा हेवी वर्क पसंद नहीं करती हैं और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं, तो A-Line रियॉन सलवार सूट बेस्ट ऑप्शन है। ये ऑफिस, कॉलेज और डेली वियर के लिए बेस्ट है।