ना रंग उड़ेगा ना प्रिंट हटेगा! रगड़कर पहनें Rayon Suit Set
Other Lifestyle Mar 14 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
स्ट्रेट कट रियॉन सलवार सूट
सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो स्ट्रेट कट रियॉन सलवार सूट बेस्ट ऑप्शन है। यह ऑफिस, डेली वियर के लिए एकदम परफेक्ट है। इसे चूड़ीदार या पैंट स्टाइल सलवार के साथ पेयर करें।
Image credits: facebook
Hindi
लेस वर्क रियॉन पैंट सूट
एलीगेंट और क्लासिक लुक अगर आप पेयर करना चाहती हैं तो ऐसा लेस वर्क रियॉन पैंट सूट चुनें। हाई हील्स या पंजाबी जूती पहनेंगी तो आप बहुत ही कमाल की लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
अनारकली स्टाइल रियॉन सलवार सूट
रॉयल और ग्रेसफुल लुक अगर आप रमजान फेस्टिवल के लिए सूट तलाश रही हैं, तो रियॉन अनारकली सूट बेस्ट चॉइस रहेगा। हैवी दुपट्टा और बड़े झुमके के साथ इससे लुक कमाल लगेगा।
Image credits: social media
Hindi
रियॉन शरारा सूट सेट
ट्रेडिशनल और मॉडर्न का परफेक्ट मिक्स चाहिए तो ऐसा रियॉन शरारा सूट सेट चुनें। इस तरह का रियॉन शरारा सूट परफेक्ट रहेगा। यह पार्टी और फेस्टिवल्स के लिए परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
बांधनी रियॉन पैंट सूट
अगर आप थोड़ा ट्रेडिशनल लेकिन ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो ऐसा बांधनी रियॉन पैंट सूट चुनें। मैचिंग या कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी करें। साथ में कुंदन ज्वेलरी के साथ लुक को कंप्लीट करें।
Image credits: social media
Hindi
प्रिंटेड ए-लाइन रियॉन सलवार सूट
सिंपल और सोफिस्टिकेटेड अगर आप ज्यादा हेवी वर्क पसंद नहीं करती हैं और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं, तो A-Line रियॉन सलवार सूट बेस्ट ऑप्शन है। ये ऑफिस, कॉलेज और डेली वियर के लिए बेस्ट है।