Hindi

ना रंग उड़ेगा ना प्रिंट हटेगा! रगड़कर पहनें Rayon Suit Set

Hindi

स्ट्रेट कट रियॉन सलवार सूट

सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो स्ट्रेट कट रियॉन सलवार सूट बेस्ट ऑप्शन है। यह ऑफिस, डेली वियर के लिए एकदम परफेक्ट है। इसे चूड़ीदार या पैंट स्टाइल सलवार के साथ पेयर करें।

Image credits: facebook
Hindi

लेस वर्क रियॉन पैंट सूट

एलीगेंट और क्लासिक लुक अगर आप पेयर करना चाहती हैं तो ऐसा लेस वर्क रियॉन पैंट सूट चुनें। हाई हील्स या पंजाबी जूती पहनेंगी तो आप बहुत ही कमाल की लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

अनारकली स्टाइल रियॉन सलवार सूट

रॉयल और ग्रेसफुल लुक अगर आप रमजान फेस्टिवल के लिए सूट तलाश रही हैं, तो रियॉन अनारकली सूट बेस्ट चॉइस रहेगा। हैवी दुपट्टा और बड़े झुमके के साथ इससे लुक कमाल लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

रियॉन शरारा सूट सेट

ट्रेडिशनल और मॉडर्न का परफेक्ट मिक्स चाहिए तो ऐसा रियॉन शरारा सूट सेट चुनें। इस तरह का रियॉन शरारा सूट परफेक्ट रहेगा। यह पार्टी और फेस्टिवल्स के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

बांधनी रियॉन पैंट सूट

अगर आप थोड़ा ट्रेडिशनल लेकिन ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो ऐसा बांधनी रियॉन पैंट सूट चुनें। मैचिंग या कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी करें। साथ में कुंदन ज्वेलरी के साथ लुक को कंप्लीट करें।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड ए-लाइन रियॉन सलवार सूट

सिंपल और सोफिस्टिकेटेड अगर आप ज्यादा हेवी वर्क पसंद नहीं करती हैं और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं, तो A-Line रियॉन सलवार सूट बेस्ट ऑप्शन है। ये ऑफिस, कॉलेज और डेली वियर के लिए बेस्ट है।

Image credits: social media

हर एंगल से लगेंगी सर्वगुण संपन्न ! स्टाइल करें फैंसी Silver Bichiya

लहंगे पर बलखाएं कमरिया, सिंपल की जगह बनवाएं 8 हवादार बैकलेस ब्लाउज

51+ में छाएंगी 21 की जवानी, मॉम चुनें Geeta सी 9 जॉर्जेट साड़ियां

होली पर बेटी ने लिया है जन्म, 'ह' अक्षर से रखें राजकुमारी का नाम