₹500 में पाएं स्टाइलिश लुक, शादी के बाद ट्राई करें ये 8 बिछिया डिजाइंस
Hindi

₹500 में पाएं स्टाइलिश लुक, शादी के बाद ट्राई करें ये 8 बिछिया डिजाइंस

एडजेस्टेबल स्टोन बिछिया डिजाइन
Hindi

एडजेस्टेबल स्टोन बिछिया डिजाइन

वर्किंग वुमन के लिए एडजेस्टेबल बिछिया डिजाइन परफेक्ट है। ग्रीन या ब्लू स्टोन से सजे बिछिया पैरों की खूबसूरती बढ़ाते हैं। इस तरह की बिछिया आपको 500 के अंदर मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
बटरफ्लाइ एंड फ्लावर कट एडजेस्टेबल बिछिया
Hindi

बटरफ्लाइ एंड फ्लावर कट एडजेस्टेबल बिछिया

पैरों को अगर मॉर्डन लुक देना है तो फिर इस तरह की खूबसूरत बिछिया खरीद सकती हैं। बटरफ्लाई और फ्लावर कट बिछिया आपको 500 के अंदर ही मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
ऑक्सीडाइज स्टोन वर्क बिछिया
Hindi

ऑक्सीडाइज स्टोन वर्क बिछिया

ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी का ट्रेंड कभी भी पुराना नहीं होता। ये एथनिक और वेस्टर्न दोनों लुक पर सूट करती हैं। यहां पर 2 बिछिया डिजाइन दिए गए हैं जिसे आप भी कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर कट बिछिया

स्टोन वर्क से सजे फ्लावर कट सिल्वर बिछिया सिंपल और एलिगेंट लुक पैरो को देती है। इस तरह की बिछिया का ट्रेंड भी कभी पुराना नहीं होता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

कटवर्क डिज़ाइन बिछिया

अगर आप डिटेलिंग वाली ज्वेलरी पसंद करती हैं, तो कटवर्क डिज़ाइन वाली बिछिया जरूर ट्राय करें। ये फ्लोरल, पत्तियां डिजाइन्स में आती हैं, जो आपके पैरों को बेहद सुंदर बनाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मोती वाली बिछिया

मोती का जादू कभी फीका नहीं पड़ता! अगर आपको एलीगेंट और ग्रेसफुल लुक चाहिए, तो पर्ल डिज़ाइन वाली बिछिया जरूर आजमाएं। ये सिंपल लेकिन काफी आकर्षक लगती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मिनिमलिस्ट डिज़ाइन बिछिया

जो महिलाएं सादगी में सुंदरता देखती हैं, उनके लिए मिनिमलिस्ट बिछिया बेस्ट हैं। इनमें ज्यादातर स्ट्रेट बैंड डिजाइन होते हैं, जो मॉडर्न और क्लासी लुक देते हैं।

Image credits: Social Media

खूबसूरती में रत्तीभर भी नहीं आएगी कमी, पहनें Subhashree Ganguly सी साड़ी

Summer में भी तन को होगा Cool एहसास, पहनें मोनालिसा की तरह 8 ब्लाउज

इफ्तार+ईद में लगे शहजादी, सूट छोड़ पहनें 7 Bottle Green Saree

निकाह के बाद पहली ईद पर पहनें पाकिस्तानी फर्शी लहंगे, लगें नवाबी बेगम