बोल्ड ब्यूटी लुक पाना चाहती हैं तो फिर ब्रालेट ब्लाउज के साथ रेड कलर की नेट की साड़ी पहनें।बंगाली अदाकारा के साड़ी पह हल्का सीक्वेंस वर्क है जो इसकी चमक को बढ़ाने का काम कर रही है।
सुभाश्री गांगुली ने ऑफ व्हाइट टिशू साड़ी पहनी है। साड़ी के बॉर्डर पर थ्रेड का सुंदर काम किया गया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फुल स्लीव्स नेट ब्लाउज कैरी किया है।
लेस बॉर्डर डिटेलिंग के साथ ऑलिव ग्रीन साटन साड़ी बहुत ही सुंदर लग रही है। डीप नेक ब्लाउज के साथ साड़ी को स्टाइल किया है। आप भी किसी भी खास ओकेजन पर इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।
सिल्वर बॉर्डर से सजे पिंक सिल्क साड़ी में सुभाश्री क्लासिक लग रही हैं। ट्रेडिशनल साड़ी में अगर थोड़ा मॉर्डन टच देना है तो फिर एक्ट्रेस की तरह ब्लाउज जोड़ें।
ग्लॉसी साड़ी लुक पसंद है तो अपने क्लोसेट में एक लाइट कलर की साटन साड़ी जरूर रखें। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर पहनकर महफिल सूट सकती हैं।
पर्पल कलर की सिल्क साड़ी यंग गर्ल पर बहुत ही खूबसूरत लगती है। इस तरह की साड़ी के साथ आप गोल्ड ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।
लाइट चॉकलेट कलर की जॉर्जेट साड़ी में अदाकारा बोल्ड लुक दे रही हैं। कॉकटेल पार्टी के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक को चुरा सकती हैं।