Hindi

रिवायत+फैशन का कमाल ! Eid के लिए चुनें चिकनकारी साड़ी डिजाइन

Hindi

हैवी वर्क संग चिकनकारी साड़ी

ईद में कुछ हटकर पहनना है तो चिकनकारी साड़ी बढ़िया रहेगी। ये रॉयल लगने के साथ गर्मियों में कंफर्ट भी कमाल का देती है। ऐसे में यहां देखें चिकनकारी साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन्स।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी जॉर्जट चिकनकरी साड़ी

ससुराल में पहली बार ईद मना रही हैं तो एक्स्ट्रा खर्चा बनता है। आप कुछ हल्का पहनने की बजाय एंब्रॉयडरी-धागे के काम के साथ चिनककारी साड़ी ट्राई करें। ये चिकनकारी स्टोर में मिल जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

बॉर्डर वर्क रफल चिकनकारी साड़ी

नजाकत+फैशन एक साथ दिखाते हुए आप बॉर्डर वर्क पर रफल स्टाइल चिकनकारी साड़ी चुन सकती हैं। ये पार्टी लुक के लिए परफेक्ट रहेगी। ऑनलाइन 2000 रु ये कई रेंज में मिल जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल वर्क चिकनकारी साड़ी

ऑफिस ईद सेलिब्रेशन के लिए कुछ हल्का ही अच्छा लगता है। ऐसे में आप फ्लोरल वर्क पर चिकनकारी साड़ी खरीद सकती हैं। मलमल फैब्रिक पर तैयार ये साड़ी गॉर्जियस लुक देने में कमी नहीं रखेगी।

Image credits: social media
Hindi

बूटी वाली चिकनकारी साड़ी

चिकनकारी साड़ी नबावी ठाठ देती है। आप वाइब्रेंट रंग पसंद करती हैं तो थ्रेड के साथ बूटी वर्क भी चुनें। ये आपको शानदार लुक देने में कमी नहीं रखेगा। बाजार में 3-5 हजार तक ये मिल जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

जॉर्जट चिकनकारी साड़ी

1500 रु की रेंज में जॉर्जट मिक्स चिकनकारी साड़ी खरीदी जा सकती है। ये आपको रॉयल लुक देने के साथ बजट में भी फिट बैठती है। ऐसी साड़ी रंग-बिरंगी ज्वेलरी की बजाय स्टोन नेकलेस संग पहनें।

Image credits: instagram

₹500 में पाएं स्टाइलिश लुक, शादी के बाद ट्राई करें ये 8 बिछिया डिजाइंस

खूबसूरती में रत्तीभर भी नहीं आएगी कमी, पहनें Subhashree Ganguly सी साड़ी

Summer में भी तन को होगा Cool एहसास, पहनें मोनालिसा की तरह 8 ब्लाउज

इफ्तार+ईद में लगे शहजादी, सूट छोड़ पहनें 7 Bottle Green Saree