Hindi

गर्मियों में होगा ठंडक का एहसास ! पहनें 500रु वाले अजरख सलवार सूट

Hindi

अजरख प्रिंट सलवार सूट

गर्मियों में अजरक कुर्ता और सलवार सूट की डिमांड बढ़ जाती है। ये फॉर्मल लुक के साथ आरामदायक भी होते हैं। ऐसे में हम आपके लिए अजरक सूट की शानदार रेंज मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन अनारकली सूट

कॉटन ब्लेंड पर ये थ्री पीस अनारकली सूट की डिजाइन ऑफिस के लिए परफेक्ट लुक देंगे। आप फॉर्मल लुक के लिए इसे चुन सकती हैं। रेडीमेड सूट ये 1000 रु तक मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

अंगरखा सलवार सूट

अंगरखा सलवार सूट लुक में क्लास जोड़ देते हैं। आप फॉर्मल में संस्कार और एलीगेंस एक साथ दिखाना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये आप सेसी बनाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन सलवार सूट की डिजाइन

कॉटन सलवार सूट सस्ते होने के साथ लुक भी कमाल का देते हैं। ये डिजाइन मॉर्डन गर्ल्स को पसंद आती है। आप इसे बिना दुपट्टा संग स्टाइल करें। साथ में कोल्हापुरी चप्पल और कमाल लगेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कलीदार सलवार सूट

कलीदार सलवार सूट मॉर्डन टच देती है। अगर आपका वजन ज्यादा है तो इसे पहन आप स्टाइल और वेट दोनों छुपा सकती हैं। ऑनलाइन स्टोर पर ऐसे सूट 1000 तक मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफिस के लिए सलवार सूट

ऑफिस+पार्टी वियर लुकके आप ए लाइन कुर्ता सेट चुनें। ये बहुत हल्का होता है हालांकि एलीगेंट लुक देता है। आप इसे लॉन्ग या फिर ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

फुल नेक कुर्ता सेट

ज्यादा बजट नहीं है 800 रु तक फुल नेक कुर्ता सेट खरीद सकती हैं। ये मैरिड वुमन के लिए बेस्ट च्वाइज है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram

100 टका लगेंगी गॉर्जियस, साड़ी-लहंगा पर पहनें बटरफ्लाई ब्लाउज

रिवायत+फैशन का कमाल ! Eid के लिए चुनें चिकनकारी साड़ी डिजाइन

₹500 में पाएं स्टाइलिश लुक, शादी के बाद ट्राई करें ये 8 बिछिया डिजाइंस

खूबसूरती में रत्तीभर भी नहीं आएगी कमी, पहनें Subhashree Ganguly सी साड़ी