Eid पर लगेंगी नवाबी! कुर्ती संग चुनें हानिया आमिर सी Trendy Neckline
Hindi

Eid पर लगेंगी नवाबी! कुर्ती संग चुनें हानिया आमिर सी Trendy Neckline

की होल नेक डिजाइन
Hindi

की होल नेक डिजाइन

ईद के लिए सलवार सूट सिलवाने की सोच रही हैं तो कुछ अलग ट्राई करते हुए नेकलाइन स्टाइलिश बनवाएं। ऐसा करने के बाद आपको दुपट्टा और ज्वेलरी दोनों की जरूरत बिल्कुल नहीं पड़ने वाली।

Image credits: instagram
हॉल्टर नेक नेकलाइन
Hindi

हॉल्टर नेक नेकलाइन

सलवार सूट को वर्सटाइल बनाते हुए आप हॉल्टर नेक नेकलाइन चुनें। ये यंग गर्ल्स पर ज्यादा प्यारा लगता है। सूट को वेस्टर्न और मॉर्डन लुक देने के लिए इसे चुनना बेस्ट च्वाइज रहेगी।

Image credits: instagram
हाई नेकलाइन
Hindi

हाई नेकलाइन

हाई नेकलाइन शोल्डर्स को हैवी दिखाता है। आप इसे फ्येर्ड या फिर स्ट्रेट कट कर्ती के साथ चुनें। अगर ऐसी नेकलाइन वाला सूट पहन रही हैं तो मेकअप-ज्वेलरी बिल्कुल लो रखें।

Image credits: instagram
Hindi

हाइ नेक सूट डिजाइन

ज्यादा तामझाम नहीं चाहिएतो हाई नेक कुर्ती से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ये बहुत सेसी लुक देती है। आप दुपट्टा और बिना दुपट्टा भी बेहद सलीके से कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बोट नेक सलवार सूट

पतली या फिर लंबी लड़कियां ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की बजाय बोट नेकलाइन चुनें। ये कर्वी-फ्लैट दोनों डिजाइन में मिल जाएगा। अगर सोबर लुक चाहिए तो ये अच्छा ऑप्शन है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्ड विद स्ट्रिप

रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो ऑफ शोल्डर नेकलाइन लुक भी चुन सकती हैं। हानिया ने ऑफ शोल्ड रफल स्लीव संग चौड़ी स्ट्रिप चुनी है। जो आउटफिट इंहेंस कर रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड नेक सूट

राउंड नेकलाइन फॉर्मल लुक देती है। आप कुछ सोबर लेकिन क्लासी ढूंढ रही हैं तो टेलर भैया से ऐसी डिजाइन सिलवाएं। एक्ट्रेस ने स्लीव पैटर्न पर चुना है, आप चाहे तो फुल स्लीव पहनें।

Image credits: instagram

Vastu Tips: इस मसाले से करें छोटा सा उपाय, आपको बना देगा मालामाल

मौसम का बदल रहा मिजाज क्लोसेट को करें रिसेट, 8 कॉटन साड़ी है बेस्ट ऑप्शन

बनारसी साड़ी में लगेंगी बवाल, जब पहनेंगी ये ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

गर्मियों में होगा ठंडक का एहसास ! पहनें 500रु वाले अजरख सलवार सूट