Vastu Tips: इस मसाले से करें छोटा सा उपाय, आपको बना देगा मालामाल
Other Lifestyle Mar 15 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:usnplash
Hindi
वास्तु शास्त्र से बनेगी सुख-शांति
हर व्यक्ति की चाहत होती है कि जीवन में हमेशा सुख-शांति बनी रहे। जीवन में खुशहाली के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ नियम बताए गए हैं।
Image credits: usnplash
Hindi
पैसों के लिए करें उपाय
वास्तु के नियमों का पालन करने से धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और धन दुगुनी गति से बढ़ता है। अगर आपके पास भी पैसा नहीं टिक पाता है तो लौंग से करें छोटा सा उपाय।
Image credits: usnplash
Hindi
पर्स में रखें लौंग
अपने पर्स में लौंग रखते हैं तो आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और आपको पैसों की कभी कमी महसूस नहीं नहीं होगी।
Image credits: usnplash
Hindi
नौकरी में सफलता
लौंग को शुभ माना जाता है और इसे पास रखने से परेशानियां दूर होती हैं और काम में सफलता मिलती है। अगर आप भी अपनी नौकरी में तरक्की चाहते हैं तो अपने बटुए में लौंग रखें।
Image credits: usnplash
Hindi
बुरी नजर से बचाती है
वास्तु शास्त्र के अनुसार लौंग को पास रखने से बुरी नजर से बचाव होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार लौंग को जेब या पर्स में रखने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
Image credits: usnplash
Hindi
सुख-समृद्धि में वृद्धि
लौंग रखने से आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। लौंग रखने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है और धन की प्राप्ति होती है.