Hindi

Vastu Tips: इस मसाले से करें छोटा सा उपाय, आपको बना देगा मालामाल

Hindi

वास्तु शास्त्र से बनेगी सुख-शांति

हर व्यक्ति की चाहत होती है कि जीवन में हमेशा सुख-शांति बनी रहे। जीवन में खुशहाली के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ नियम बताए गए हैं।

Image credits: usnplash
Hindi

पैसों के लिए करें उपाय

वास्तु के नियमों का पालन करने से धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और धन दुगुनी गति से बढ़ता है। अगर आपके पास भी पैसा नहीं टिक पाता है तो लौंग से करें छोटा सा उपाय।

Image credits: usnplash
Hindi

पर्स में रखें लौंग

अपने पर्स में लौंग रखते हैं तो आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और आपको पैसों की कभी कमी महसूस नहीं नहीं होगी। 

Image credits: usnplash
Hindi

नौकरी में सफलता

लौंग को शुभ माना जाता है और इसे पास रखने से परेशानियां दूर होती हैं और काम में सफलता मिलती है। अगर आप भी अपनी नौकरी में तरक्की चाहते हैं तो अपने बटुए में लौंग रखें।

Image credits: usnplash
Hindi

बुरी नजर से बचाती है

वास्तु शास्त्र के अनुसार लौंग को पास रखने से बुरी नजर से बचाव होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार लौंग को जेब या पर्स में रखने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

Image credits: usnplash
Hindi

सुख-समृद्धि में वृद्धि

लौंग रखने से आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। लौंग रखने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है और धन की प्राप्ति होती है.

Image credits: usnplash

मौसम का बदल रहा मिजाज क्लोसेट को करें रिसेट, 8 कॉटन साड़ी है बेस्ट ऑप्शन

बनारसी साड़ी में लगेंगी बवाल, जब पहनेंगी ये ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

गर्मियों में होगा ठंडक का एहसास ! पहनें 500रु वाले अजरख सलवार सूट

100 टका लगेंगी गॉर्जियस, साड़ी-लहंगा पर पहनें बटरफ्लाई ब्लाउज