हर रोज में भारी भरकम झुमका-बाली तो पहनें नहीं जा सकते हैं। ऐसे में लाइटवेट गोल्ड इयरिंग्स होना जरूरी है। आज हम आपके लिए ढाई से तीन ग्राम के गोल्ड टॉप्स की शानदार रेंज लाए हैं।
3 ग्राम में हल्के सोने के टॉप्स मिल जाएंगे। यहां पर मोटिफ वर्क र इसे तैयार किया गया है। जहां डबल लटकन भड़कीला लुक दे रहे हैं। मैरिड वुमन हैं तो ऐसी डिजाइन्स चुन सकती हैं।
प्योर गोल्ड का फैशन ओल्ड हो चुका है। ज्वेलरी में थोड़ फैशन एड करते हुए आप रत्न के साथ ऐसे लटकन वाले गोल्ड टॉप्स बनवा सकती हैं। वहीं, सुनार के यहां पर ऐसे इयररिंग्स मिल जाएंगे।
ज्यादा बजट नहीं है तो डेलीवियर के लिए 2 ग्राम में लाइटवेट गोल्ड इयररिंग्स भी बनवाएं जा सकते हैं। ये दिखने में भड़कीले लेकिन बहुत हल्के होंगे और मजबूती भी थोड़ी से कम होगी।
मजबूत इयररिंग्स चाहिए तो 22kt वाले गोल्ड हल्के टॉप्स बनवाएं। ये 10 हजार के अंदर आराम से बन जाएंगे। सोबर लुक के लिए ये डेलीवियर पर पहनें जा सकते हैं।
5-10 ग्राम में आप कुछ हैवी डिजाइनर इयररिंगस बनवा सकती हैं। हालांकि इन्हें बनवाने के लिए 20-30 हजार रु खर्च करने पड़ेंगे। ऐसे बाले साड़ी-सूट संग प्यारे लगते हैं।
कलश स्टाइल गोल्ड इयररिंग्स हल्का होकर भी कमाल लुक देता है। ज्यादा ट्रेडिशनल डिजाइन नहीं पसंद नहीं है तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जोहरी के यहां ये ढेरों डिजाइन में मिल जाएगा।