3 ग्राम से 1% भी ज्यादा नहीं ! रोज पहनने के लिए बेस्ट ये Gold Earrings
Hindi

3 ग्राम से 1% भी ज्यादा नहीं ! रोज पहनने के लिए बेस्ट ये Gold Earrings

डेलीवियर गोल्ड इयररिंग्स
Hindi

डेलीवियर गोल्ड इयररिंग्स

हर रोज में भारी भरकम झुमका-बाली तो पहनें नहीं जा सकते हैं। ऐसे में लाइटवेट गोल्ड इयरिंग्स होना जरूरी है। आज हम आपके लिए ढाई से तीन ग्राम के गोल्ड टॉप्स की शानदार रेंज लाए हैं।

Image credits: instagram
हल्के सोने के टॉप्स
Hindi

हल्के सोने के टॉप्स

3 ग्राम में हल्के सोने के टॉप्स मिल जाएंगे। यहां पर मोटिफ वर्क र इसे तैयार किया गया है। जहां डबल लटकन भड़कीला लुक दे रहे हैं। मैरिड वुमन हैं तो ऐसी डिजाइन्स चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
रत्न के साथ सोने के झुमका
Hindi

रत्न के साथ सोने के झुमका

प्योर गोल्ड का फैशन ओल्ड हो चुका है। ज्वेलरी में थोड़ फैशन एड करते हुए आप रत्न के साथ ऐसे लटकन वाले गोल्ड टॉप्स बनवा सकती हैं। वहीं, सुनार के यहां पर ऐसे इयररिंग्स मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

लाइटवेट गोल्ड इयररिंग्स

ज्यादा बजट नहीं है तो डेलीवियर के लिए 2 ग्राम में लाइटवेट गोल्ड इयररिंग्स भी बनवाएं जा सकते हैं। ये दिखने में भड़कीले लेकिन बहुत हल्के होंगे और मजबूती भी थोड़ी से कम होगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड इयररिंग्स विद घुंघरू

मजबूत इयररिंग्स चाहिए तो 22kt वाले गोल्ड हल्के टॉप्स बनवाएं। ये 10 हजार के अंदर आराम से बन जाएंगे। सोबर लुक के लिए ये डेलीवियर पर पहनें जा सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

3 ग्राम गोल्ड इयररिंग्स

5-10 ग्राम में आप कुछ हैवी डिजाइनर इयररिंगस बनवा सकती हैं। हालांकि इन्हें बनवाने के लिए 20-30 हजार रु खर्च करने पड़ेंगे। ऐसे बाले साड़ी-सूट संग प्यारे लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कलश स्टाइल गोल्ड इयररिंग्स

कलश स्टाइल गोल्ड इयररिंग्स हल्का होकर भी कमाल लुक देता है। ज्यादा ट्रेडिशनल डिजाइन नहीं पसंद नहीं है तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जोहरी के यहां ये ढेरों डिजाइन में मिल जाएगा।

Image credits: instagram

Eid पर लगेंगी नवाबी! कुर्ती संग चुनें हानिया आमिर सी Trendy Neckline

Vastu Tips: इस मसाले से करें छोटा सा उपाय, आपको बना देगा मालामाल

मौसम का बदल रहा मिजाज क्लोसेट को करें रिसेट, 8 कॉटन साड़ी है बेस्ट ऑप्शन

बनारसी साड़ी में लगेंगी बवाल, जब पहनेंगी ये ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन