शादी में बेटी दिखेगी सबसे अलग, पहनाएं Rasha Thadani से ट्रेंडी सूट
Other Lifestyle Mar 15 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
हॉल्टरनेक प्लाजो सूट
हल्दी संगीत के लिए चाहिए क्लासी और स्टाइलिश लुक तो इस तरह के हॉल्टर नेक प्लाजो सूट आपके खूबसूरती को बढ़ाएगी। सिंपल सोबर और डेसिंग लुक के लिए ये सूट परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्रिंटेड शरारा सूट
शादी में अगर हल्दी के दिन पीले रंग के आउटफिट पहनने का प्लान रखा गया है, तो आप इस तरह प्रिंटेड शरारा सूट पहनें और लगें राशा थडानी सी सुंदर-सुशील।
Image credits: Pinterest
Hindi
अनारकली सूट
ऑफिस के लिए हो या फिर रमजान में पहनने के लिए सुंदर सूट, राशा थडानी का ये अनारकली सूट आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्लीवलेस सूट पेंट सेट
गर्मियों का महीना शुरू हो गया है, ऐसे में कंफर्टेबल ऑफिसवियर चाहिए, तो राशा थडानी का ये स्लीवलेस सूट ऑफिस ही नहीं रमजान में पहनने के लिए भी शानदार है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सलवार सूट
रमजान का पाक महीना चल रहा है और इन दिनों अनारकली, सलवा सूट, शरारा और गरारा सूट महिलाओं की पहली पसंद होती है। ऐसे में आप भी राशा थडानी की तरह सलवार सूट पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सूट पेंट सेट
मेहंदी के लिए ग्रीन सूट चाहिए या फिर रमजान के लिए, राशा थडानी का ये जरी और बूटे वर्क वाली ये सूट आपके हर ओकेजन को शानदार बना देगी।