हल्दी संगीत के लिए चाहिए क्लासी और स्टाइलिश लुक तो इस तरह के हॉल्टर नेक प्लाजो सूट आपके खूबसूरती को बढ़ाएगी। सिंपल सोबर और डेसिंग लुक के लिए ये सूट परफेक्ट है।
शादी में अगर हल्दी के दिन पीले रंग के आउटफिट पहनने का प्लान रखा गया है, तो आप इस तरह प्रिंटेड शरारा सूट पहनें और लगें राशा थडानी सी सुंदर-सुशील।
ऑफिस के लिए हो या फिर रमजान में पहनने के लिए सुंदर सूट, राशा थडानी का ये अनारकली सूट आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी।
गर्मियों का महीना शुरू हो गया है, ऐसे में कंफर्टेबल ऑफिसवियर चाहिए, तो राशा थडानी का ये स्लीवलेस सूट ऑफिस ही नहीं रमजान में पहनने के लिए भी शानदार है।
रमजान का पाक महीना चल रहा है और इन दिनों अनारकली, सलवा सूट, शरारा और गरारा सूट महिलाओं की पहली पसंद होती है। ऐसे में आप भी राशा थडानी की तरह सलवार सूट पहन सकती हैं।
मेहंदी के लिए ग्रीन सूट चाहिए या फिर रमजान के लिए, राशा थडानी का ये जरी और बूटे वर्क वाली ये सूट आपके हर ओकेजन को शानदार बना देगी।