Hindi

सोने के डिजाइन भी पड़ेंगे फीके, साड़ी-सूट संग पहनें Artificial Jhumka

Hindi

मीनाकारी झुमका

राजस्थान की शान मीनाकारी जूलरी मेंं ये खूबसूरत झुमका आपको कई रंगों और डिजाइन में मिल जाएगी, जिसे आप अपने आउटफिट के अनुसार लें और स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन और एंब्राल्ड झुमका

रॉयल और एलिगेंट लुक चाहिए, तो आजकल के मार्केट की ट्रेंडी कुंदन और एंब्राल्ड स्टोन झुमका जरूर ट्राई करें। ये झुमका आपके सभी एथनिक और हैवी आउटफिट के साथ मैच होगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

टेंपल जूलरी पैटर्न झुमका

साउथ इंडिया की आन-बान और शान ये टेंपल जूलरी पैटर्न झुमका आपके सिल्क और बनारसी साड़ी के साथ खूब जचेगी। ये शानदार झुमका आपको साड़ी और चहरे दोनों में खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कनौटी स्टाइल झुमका

कनौटी स्टाइल झुमका महराष्ट्र में महिलाओं की शान है, ये यूनिक मछली पैटर्न आर्टिफिशियल झुमका आपके कानों की शोभा तो बढ़ाएगी साथ ही आपका मान भी बढ़ाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क झुमका विथ इयर चेन

लहंगा, साड़ी या फिर सूट किसी भी एथनिक आउटफिट को दिखाना है खूबसूरत और हसीन तो इस तरह मिरर वर्क वाली झुमके के साथ इयर चेन वाली ये डिजाइन आपके चेहरे पर खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

झुमका विथ बाली

ईद-इफ्तार के लिए हो या फिर शादी ब्याह के लिए इस तरह झुमका के साथ बाली की ये डिजाइन आपके चेहरे पर खूब जचेगी, साथ ही सुंदरता भी बढ़ जाएगी।

Image credits: Pinterest

ईद में लगेंगी चांद का टुकड़ा, पहनें karisma Kapoor से Anarkali Suit

शादी में बेटी दिखेगी सबसे अलग, पहनाएं Rasha Thadani से ट्रेंडी सूट

बच्चे को दें देवी-देवताओं से जुड़ा Modern Name नाम, अर्थ भी है स्पेशल

रमजान पर हिना खास सी पहनें नोज पिन, कातिलाना अंदाज देख पति होंगे फिदा