सोने के डिजाइन भी पड़ेंगे फीके, साड़ी-सूट संग पहनें Artificial Jhumka
Other Lifestyle Mar 15 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
मीनाकारी झुमका
राजस्थान की शान मीनाकारी जूलरी मेंं ये खूबसूरत झुमका आपको कई रंगों और डिजाइन में मिल जाएगी, जिसे आप अपने आउटफिट के अनुसार लें और स्टाइल करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुंदन और एंब्राल्ड झुमका
रॉयल और एलिगेंट लुक चाहिए, तो आजकल के मार्केट की ट्रेंडी कुंदन और एंब्राल्ड स्टोन झुमका जरूर ट्राई करें। ये झुमका आपके सभी एथनिक और हैवी आउटफिट के साथ मैच होगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
टेंपल जूलरी पैटर्न झुमका
साउथ इंडिया की आन-बान और शान ये टेंपल जूलरी पैटर्न झुमका आपके सिल्क और बनारसी साड़ी के साथ खूब जचेगी। ये शानदार झुमका आपको साड़ी और चहरे दोनों में खूब जचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
कनौटी स्टाइल झुमका
कनौटी स्टाइल झुमका महराष्ट्र में महिलाओं की शान है, ये यूनिक मछली पैटर्न आर्टिफिशियल झुमका आपके कानों की शोभा तो बढ़ाएगी साथ ही आपका मान भी बढ़ाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिरर वर्क झुमका विथ इयर चेन
लहंगा, साड़ी या फिर सूट किसी भी एथनिक आउटफिट को दिखाना है खूबसूरत और हसीन तो इस तरह मिरर वर्क वाली झुमके के साथ इयर चेन वाली ये डिजाइन आपके चेहरे पर खूब जचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
झुमका विथ बाली
ईद-इफ्तार के लिए हो या फिर शादी ब्याह के लिए इस तरह झुमका के साथ बाली की ये डिजाइन आपके चेहरे पर खूब जचेगी, साथ ही सुंदरता भी बढ़ जाएगी।