20 की उमरिया होगी खतरनाक!ट्राय करें Rasha Thadani से बोल्ड ड्रेस
Other Lifestyle Mar 16 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
20 की हुई रविना टंडन की लाडली
रविना टंडन की लाडली राशा थदानी 16 मार्च को अपना 20वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर बॉलीवुड में कदम रख चुकी अदाकारा के कुछ बोल्ड ड्रेस दिखाने जा रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर फ्लोरल प्रिंट मिनी ड्रेस
यंग गर्ल पर राशा थदानी की तरह ऑफ शोल्डर फ्लोरल प्रिंट मिनी ड्रेस स्टाइलिश लुक देगी। पार्टी हो या फिर आउटिंग आप इस तरह की ड्रेस चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस
अगर आप किसी पार्टी या डेट नाइट के लिए एक ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो Rasha की तरह ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
रेड सीक्वेंस जंपसूट
नाइट की पार्टी में अगर आप क्लासिक+बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो फिर रविना टंडन की लाडली सा जंपसूट ट्राई कर सकती हैं। रेड सीक्वेंस जंपसूट में वो कमाल की लग रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट सिल्वर ड्रेस
पर्ल के साथ सजे टाइट फिटिंग शॉर्ट ड्रेस में राशा अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। नाइट आउट के लिए आप इस तरह की बोल्ड ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट डेनिम स्कर्ट विद फुल स्लीव्स टॉप
राशा थदानी की यह ड्रेस कॉलेज गोइंग लड़कियों को स्मार्ट लुक देने में मदद करेगी। डेनिम जींस की जगह डेनिम स्कर्ट टॉप के साथ कूल लुक देने में हेल्प करती है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लेजर ड्रेस
अगर आप बोल्डनेस के साथ क्लासी लुक चाहती हैं, तो ब्लेजर ड्रेस को जरूर ट्राय करें। यह आपको स्टाइलिश और प्रोफेशनल लुक देगा।