20 की उमरिया होगी खतरनाक!ट्राय करें Rasha Thadani से बोल्ड ड्रेस
Hindi

20 की उमरिया होगी खतरनाक!ट्राय करें Rasha Thadani से बोल्ड ड्रेस

20 की हुई रविना टंडन की लाडली
Hindi

20 की हुई रविना टंडन की लाडली

रविना टंडन की लाडली राशा थदानी 16 मार्च को अपना 20वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर बॉलीवुड में कदम रख चुकी अदाकारा के कुछ बोल्ड ड्रेस दिखाने जा रहे हैं। 

Image credits: instagram
ऑफ शोल्डर फ्लोरल प्रिंट मिनी ड्रेस
Hindi

ऑफ शोल्डर फ्लोरल प्रिंट मिनी ड्रेस

यंग गर्ल पर राशा थदानी की तरह ऑफ शोल्डर फ्लोरल प्रिंट मिनी ड्रेस स्टाइलिश लुक देगी। पार्टी हो या फिर आउटिंग आप इस तरह की ड्रेस चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस
Hindi

ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस

अगर आप किसी पार्टी या डेट नाइट के लिए एक ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो Rasha की तरह ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

रेड सीक्वेंस जंपसूट

नाइट की पार्टी में अगर आप क्लासिक+बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो फिर रविना टंडन की लाडली सा जंपसूट ट्राई कर सकती हैं। रेड सीक्वेंस जंपसूट में वो कमाल की लग रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट सिल्वर ड्रेस

पर्ल के साथ सजे टाइट फिटिंग शॉर्ट ड्रेस में राशा अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। नाइट आउट के लिए आप इस तरह की बोल्ड ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट डेनिम स्कर्ट विद फुल स्लीव्स टॉप

राशा थदानी की यह ड्रेस कॉलेज गोइंग लड़कियों को स्मार्ट लुक देने में मदद करेगी। डेनिम जींस की जगह डेनिम स्कर्ट टॉप के साथ कूल लुक देने में हेल्प करती है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लेजर ड्रेस

अगर आप बोल्डनेस के साथ क्लासी लुक चाहती हैं, तो ब्लेजर ड्रेस को जरूर ट्राय करें। यह आपको स्टाइलिश और प्रोफेशनल लुक देगा।

Image credits: instagram

Eid पर लगेंगी आसमानी हूर, पहनें Sargun Mehta सी लाइटवेट साड़ी

सोने के डिजाइन भी पड़ेंगे फीके, साड़ी-सूट संग पहनें Artificial Jhumka

ईद में लगेंगी चांद का टुकड़ा, पहनें karisma Kapoor से Anarkali Suit

शादी में बेटी दिखेगी सबसे अलग, पहनाएं Rasha Thadani से ट्रेंडी सूट