शौहर जी की नजर ठहर जाएगी, Eid के लिए चुनें ये 8 नोज़ रिंग डिजाइंस
Other Lifestyle Mar 20 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:KuberBox.com
Hindi
ईद पर मुस्लिम वुमन के लिए नोज रिंग डिजाइन
ईद आने वाला है ऐसे में अगर आप अपने एथनिक लुक में चार-चांद लगाना चाहती हैं और शौहर का दिल जीतना चाहती हैं तो नथुनी यानी नोज रिंग जरूर पहनें।
Image credits: KuberBox.com
Hindi
नोज रिंग से लगाएं खूबसूरती में चार-चांद
नोज़ रिंग या नथुनी भारतीय और मुगलई परंपरा का अहम हिस्सा रही है और यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। इस ईद पर हम आपके लिए लाए हैं शानदार नोज रिंग डिजाइंस ।
Image credits: pinterest
Hindi
डायमंड नोज रिंग
अगर आप मॉडर्न और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो डायमंड नथ बेस्ट ऑप्शन है। यह आपको एक क्लासी और स्टाइलिश लुक देगी, जो इंडो-वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ परफेक्ट लगेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
डबल लेयर नोज रिंग
अगर आपको मॉर्डन लुक नोज रिंग में चाहिए तो ऑक्सीडाइज या फिर गोल्ड में आप डबल लेयर वाले नोज रिंग खरीद सकती हैं। ईद पर यह आपके लुक में निखार लाएगी।
Image credits: KuberBox.com
Hindi
स्टडेड नोज रिंग
ऑक्सीडाइज स्टडेड नोज रिंग आपको एक रॉयल और क्लासिक अपील देगी। कॉटन साड़ी या सूट के साथ इस तरह का नोज रिंग ट्राई करें।
Image credits: pinterest
Hindi
क्लासिक गोल्ड रिंग
अगर आप पारंपरिक लुक चाहती हैं तो गोल्डन नथ आपकी पहली पसंद होनी चाहिए। यह आपको एक रॉयल लुक देगा और किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ परफेक्ट लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
कैसे करें सही नोज रिंग का चुनाव
अपने फेस शेप के अनुसार नोज रिंग चुनें। अगर आपका चेहरा छोटा है तो पतली और हल्की नोज रिंग चुनें। अगर आप ब्राइडल लुक चाहती हैं तो बड़ी और हैवी नथ चुनें।