Hindi

शौहर जी की नजर ठहर जाएगी, Eid के लिए चुनें ये 8 नोज़ रिंग डिजाइंस

Hindi

ईद पर मुस्लिम वुमन के लिए नोज रिंग डिजाइन

ईद आने वाला है ऐसे में अगर आप अपने एथनिक लुक में चार-चांद लगाना चाहती हैं और शौहर का दिल जीतना चाहती हैं तो नथुनी यानी नोज रिंग जरूर पहनें।

Image credits: KuberBox.com
Hindi

नोज रिंग से लगाएं खूबसूरती में चार-चांद

नोज़ रिंग या नथुनी भारतीय और मुगलई परंपरा का अहम हिस्सा रही है और यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। इस ईद पर हम आपके लिए लाए हैं शानदार नोज रिंग डिजाइंस ।

Image credits: pinterest
Hindi

डायमंड नोज रिंग

अगर आप मॉडर्न और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो डायमंड नथ बेस्ट ऑप्शन है। यह आपको एक क्लासी और स्टाइलिश लुक देगी, जो इंडो-वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ परफेक्ट लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

डबल लेयर नोज रिंग

अगर आपको मॉर्डन लुक नोज रिंग में चाहिए तो ऑक्सीडाइज या फिर गोल्ड में आप डबल लेयर वाले नोज रिंग खरीद सकती हैं। ईद पर यह आपके लुक में निखार लाएगी।

Image credits: KuberBox.com
Hindi

स्टडेड नोज रिंग

ऑक्सीडाइज स्टडेड नोज रिंग आपको एक रॉयल और क्लासिक अपील देगी। कॉटन साड़ी या सूट के साथ इस तरह का नोज रिंग ट्राई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

क्लासिक गोल्ड रिंग

अगर आप पारंपरिक लुक चाहती हैं तो गोल्डन नथ आपकी पहली पसंद होनी चाहिए। यह आपको एक रॉयल लुक देगा और किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ परफेक्ट लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

कैसे करें सही नोज रिंग का चुनाव

अपने फेस शेप के अनुसार नोज रिंग चुनें। अगर आपका चेहरा छोटा है तो पतली और हल्की नोज रिंग चुनें। अगर आप ब्राइडल लुक चाहती हैं तो बड़ी और हैवी नथ चुनें।

Image credits: pinterest

300 की प्लेन साड़ी दिखेगी कमाल, गर्मियों में पहनें 6 फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

नेट साड़ी की ये डिजाइंस आपको देंगे सेलिब्रिटी लुक, पहनें ट्रेंडी साड़ी

नहीं सुनना होगा GF का ताना, स्टाइल करें ऋषभ पंत से ड्रेस, लगेंगे कूल डूड

10gm में बन जाएगी 8 शानदार+मजबूत Gold Ring, घर आए दामाद को दें खास ईदी