फ्लैट चेस्ट लगेगा एकदम कर्वी, स्लिम गर्ल पहनें प्रतिभा से 7 ब्लाउज
Hindi

फ्लैट चेस्ट लगेगा एकदम कर्वी, स्लिम गर्ल पहनें प्रतिभा से 7 ब्लाउज

कट स्लीव स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज
Hindi

कट स्लीव स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

फ्लैट चेस्ट वूमेन पर कट स्लीव स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज बहुत ही ग्लैमरस लगता है। आप चाहे तो ब्लाउज को पैडेड बनवाकर इसमें अपने फिगर को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: social media
फुल स्लीव लॉन्ग कोटी ब्लाउज
Hindi

फुल स्लीव लॉन्ग कोटी ब्लाउज

स्मॉल ब्रेस्ट वाली लड़कियों को फुल स्लीव्स और डीप नेक ब्लाउज कैरी करना चाहिए, यह उनकी पर्सनालिटी में चार चांद लगा देगा। ऐसा लॉन्ग कोटी ब्लाउज भी स्टनिंग लगेगा।

Image credits: Our own
गोल्डन स्क्वायर नेक ब्लाउज
Hindi

गोल्डन स्क्वायर नेक ब्लाउज

किसी भी प्लेन साड़ी या रफल साड़ी पर आप गोल्डन स्क्वायर नेक ब्लाउज पहन कर अपने फिगर को एकदम धांसू और कर्वी दिखा सकती हैं। ये हर ओकेजन के लिए बेस्ट चॉइस हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन स्टडेड हाफ स्लीव ब्लाउज

स्मॉल ब्रेस्ट वाली लड़कियां कोशिश करें कि वह डीप नेक ब्लाउज कैरी करें। इससे क्लीवेज गजब दिखता है और ब्लाउज की फिटिंग भी सही आती है। ऐसा स्टोन स्टडेड हाफ स्लीव ब्लाउज भी बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड एंब्रायडरी राउंड नेक ब्लाउज

फ्लैट चेस्ट वाली गर्ल्स सिल्क या बनारसी साड़ी पर इस तरीके का थ्रेड एंब्रायडरी राउंड नेक ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। यह बहुत ही स्टनिंग लुक आपको देता है।

Image credits: instagram
Hindi

डीप वीनेक शिमरी ब्लाउज

अगर आप स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करना चाहते हैं, तो इस तरीके से कट स्लीव डीप वीनेक शिमर डिजाइनर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इससे ब्रेस्ट साइज एनहांस होता है और साड़ी बहुत खूबसूरत लगती है।

Image credits: social media

मंगलसूत्र की पहनें लेटेस्ट डिजाइन, सखियां कहेंगी नए जमाने की लड़की

शौहर जी की नजर ठहर जाएगी, Eid के लिए चुनें ये 8 नोज़ रिंग डिजाइंस

300 की प्लेन साड़ी दिखेगी कमाल, गर्मियों में पहनें 6 फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

नेट साड़ी की ये डिजाइंस आपको देंगे सेलिब्रिटी लुक, पहनें ट्रेंडी साड़ी