ईद में खाला की बिटिया चमकेगी खूब, चुनें Mahira Sharma से 6 सूट
Other Lifestyle Mar 16 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
बनारसी बूटा प्रिंट सूट
माहिर शर्मा ने नूडल स्ट्रेप बनारसीस बूटा प्रिंट सूट पहना है जो दिखने में काफी फैंसी लग रहा है। ईद के खास मौके पर ऐसे सूट वियर किए जा सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट ब्लैक सूट विद सलवार
शॉर्ट ब्लैक सूट के नेकलाइन में एंब्रॉयडरी वर्क है। वहीं साथ में प्लेन सलवार सूट की शानोशौकत बढ़ा रही है।
Image credits: instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन साटन सूट
फुल स्लीव एंब्रॉयडरी स्वीटहार्ट नेकलाइन सूट दिखने में ग्लैमरस वाइब दे रहा है। साथ में साटन सलवार सूट की चमक बढ़ा रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
पहनें सफेद रंग के खूबसूरत सूट
सफेद चूढ़ीदार के साथ लंबे अनारकली सूट पहनें और साथ में ब्लैक या फिर डार्क कलर का दुपट्टा डाले।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट चिकनकारी सूट
माहिरा शर्मा सफेद शॉर्ट चिकनकारी सूट के लुक को इनहेंस करने के लिए कंट्रास्ट कलर का चुनाव किया है। आप सूट के साथ पिंक, ब्लू सलवार-दुपट्टा पसंद कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
चिकनकारी सफेद सूट
ईद में रंगीन के बजाय सफेद चिकनकारी सूट का चुनाव करें। साथ में पैंट या फिर चूढ़ीदार पहन त्योहार की शान बढ़ाएं।