Hindi

Suit Designs : फैशन को दें नया तड़का, पहनें स्लिट कट सूट डिजाइन

Hindi

नेट स्लिट कट सूट डिजाइन

शानदार लुक पाने के लिए बेस्ट है नेट स्लिट कट सूट डिजाइन। इस सूट में आपका लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा। इस सूट में बेहद ही खूबसूरती के साथ जरी और मोती वर्क किया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल स्लिट कट सूट डिजाइन

इस सूट को रमजान जैसे खास मौके पर पहन सकती हैं, साथ अगर आपको शादी या किसी खास फंक्शन में रॉयल लुक चाहती हैं तो ऐसे सूट को वियर करें। यह सूट आपको 2k से 4k रुपये तक मिलेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल स्लिट कट सूट डिजाइन

अपने लुक को सबसे अलग और यूनिक दिखना चाहती हैं तो आप इसे वियर करें। ये ऑफ व्हाइट सूट बेहद क्लासिक लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क स्लिट कट सूट डिजाइन

अगर आप किसी इवेंट में लंबे समय तक हैवी लुक पाना चाहती हैं तो सिल्क स्लिट कट सूट डिजाइन वाली सूट पहनें। ये आउटफिट बहुत क्लासिक लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल स्लिट कट सूट डिजाइन

अगल आप लहंगा और साड़ी वाला लिक सूट में चाहती हैं तो आप इस तरह का सिंपल स्लिट कट सूट पहनें। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

रेयॉन स्लिट कट सूट डिजाइन

अगर आपकी हाइट लंबी हैं और आप अपने आउटफिट को लेकर कन्फ्यूज हैं तो आप बिना सोचे इस तरह का रेयॉन स्लिट कट सूट पहनें। आप बेहद स्टाइलिश नजर आएंगी।

Image credits: pinterest

शाही हुस्न की लगें मलिका, इफ्तार में पहनें 7 नवाबी Chikankari Suit

ईद में खाला की बिटिया चमकेगी खूब, चुनें Mahira Sharma से 6 सूट

फ्लैट चेस्ट लगेगा एकदम कर्वी, स्लिम गर्ल पहनें प्रतिभा से 7 ब्लाउज

मंगलसूत्र की पहनें लेटेस्ट डिजाइन, सखियां कहेंगी नए जमाने की लड़की