ईद पर दिखें Fatima सी हसीन+शालीन, 7 साड़ियां देंगी नूर
Hindi

ईद पर दिखें Fatima सी हसीन+शालीन, 7 साड़ियां देंगी नूर

थ्रेड वर्क गोल्डन साड़ी
Hindi

थ्रेड वर्क गोल्डन साड़ी

फातिमा सना शेख ने इस डिजाइनर थ्रेड वर्क साड़ी को खूबसूरत तरीके से स्टाइल किया है। ऐसी साड़ियां लुक को गॉर्जियस बना देती हैं। रजमान और ईद पार्टी के लिए ऐसी साड़ी बेस्ट चॉइस है।

Image credits: instagram
चिकनकारी टिशू सिल्क साड़ी
Hindi

चिकनकारी टिशू सिल्क साड़ी

फामिता इस पीस कलर की टिशू सिल्क साड़ी में काफी शानदार लग रही हैं। ऐसी साड़ियां बॉडी हगिंग होती हैं और ईद पर आपको ये स्टाइलिश लुक देगी।

Image credits: instagram
जरदोजी वर्क नेट साड़ी
Hindi

जरदोजी वर्क नेट साड़ी

इस जरदोजी वर्क नेट साड़ी में फातिम अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने डीप नेक ब्लाउज पेयर किया है। साथ ही ऐसी पेस्टल साड़ी आपकी ईद पर बेस्ट लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सिल्क साड़ी

फातिमा सना शेख इस मल्टी कलर फ्लोरल प्रिंट सिल्क साड़ी में कमाल लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर सीक्विन वर्क किया है, जो लुक में चार चांद लगा रहा है। ऐसे पैटर्न 1K में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

साटन सिल्क बूटी प्रिंट साड़ी

सुंदर और स्टाइलिश लुक के लिए ऐसी साटन सिल्क बूटी प्रिंट साड़ी भी बेस्ट है। इसे आप ऑनलाइन कम बजट में खरीद सकती हैं। साथ ही इसपर कंट्रास्ट ब्लाउज वियर करें।

Image credits: instagram
Hindi

सेक्विन वर्क सिल्वर साड़ी

फातिमा सना शेख इस सेक्विन वर्क सिल्वर साड़ी में स्टाइलिश नजर आ रही हैं। ऐसी साड़ियां पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। ईद पर आपको ये खूब ट्रेंडी लुक देगी। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड शिफॉन साड़ी डिजाइन

पिंक कलर की शिफॉन साड़ी में फातिमा, काफी गॉर्जियस लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है। ऐसी प्रिंटेड शिफॉन साड़ी डिजाइन आपको 1000 की रेंज में मिल जाएंगी।

Image credits: instagram

लट्टू सी आगे-पीछे घूमेगी ननद, भाभी दिलाए 5gm Gold Latkan Earring

Suit Designs : फैशन को दें नया तड़का, पहनें स्लिट कट सूट डिजाइन

शाही हुस्न की लगें मलिका, इफ्तार में पहनें 7 नवाबी Chikankari Suit

ईद में खाला की बिटिया चमकेगी खूब, चुनें Mahira Sharma से 6 सूट