आसमान से ऊंची होगी हौसले की उड़ान, Kalpana Chawla के 7 मोटिवेशनल कोट्स
Hindi

आसमान से ऊंची होगी हौसले की उड़ान, Kalpana Chawla के 7 मोटिवेशनल कोट्स

हाथों में है सफलता का रास्ता- कल्पना चावला
Hindi

हाथों में है सफलता का रास्ता- कल्पना चावला

आप जो भी सपने देखते हैं उसकी सफलता का रास्ता आपके ही हाथों में है। अपनी सफलता को पाने के लिए दूर दृष्टि रखें और उसमें चलने का दृढ़ साहस भी।

Image credits: instagram
प्रकृति से न हो दूर- कल्पना चावला
Hindi

प्रकृति से न हो दूर- कल्पना चावला

प्रकृति को अपने से दूर न होने दें और उसकी आवाज जरूर सुने। भविष्य के लिए शुभकामनाएं। 

Image credits: social media
भविष्य की ओर देखें
Hindi

भविष्य की ओर देखें

सोचना बंद कर दें कि आपको अब तक क्या सबक मिला है। अतीत के बजाय भविष्य की ओर देखें।

Image credits: social media
Hindi

न चुनें गलत रास्ता -कल्पना चावला

कुछ ऐसा करो जो तुम सच में करना चाहते हो। अगर तुम्हें राह में चलना पसंद नहीं आ रहा है तो यकीन मानो तुम गलत रास्ते पर जा रहे हो।

Image credits: instagram
Hindi

मंजिल में पहुंचने से पहलें लें आनंद

आपको मंजिल पर पहुंचने से पहले यात्रा का आनंद जरूर उठाना चाहिए। मंजिल में पहुंच पाना या न पहुंचना अलग बात है।

Image credits: instagram
Hindi

जीवन में कुछ भी असंभव नहीं

हमने 2 मिनट में हिमालय पार कर लिया और फिर एहसास हुआ कि हमने तो डेढ़ घंटे में ग्रह का चक्कर लगा लिया। यानी जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। 

Image credits: instagram

जितना पहनों नहीं भरेगा दिल ! खरीदें 8 ग्राम गोल्ड नेकलेस डिजाइन

मुस्कान ही जीत लेगी पति का मन, चुनें Disha Parmar सी 6 हल्की साड़ी

₹10 की टूथपिक से कमाल! बच्चे बनाएं धांसू क्राफ्ट, टीचर्स होंगी हैरान

ना लटकेगा कान-ना लगेगा भारी, 200 में खरीद लाएं ये हैवी कनौती इयररिंग्स