आप जो भी सपने देखते हैं उसकी सफलता का रास्ता आपके ही हाथों में है। अपनी सफलता को पाने के लिए दूर दृष्टि रखें और उसमें चलने का दृढ़ साहस भी।
प्रकृति को अपने से दूर न होने दें और उसकी आवाज जरूर सुने। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
सोचना बंद कर दें कि आपको अब तक क्या सबक मिला है। अतीत के बजाय भविष्य की ओर देखें।
कुछ ऐसा करो जो तुम सच में करना चाहते हो। अगर तुम्हें राह में चलना पसंद नहीं आ रहा है तो यकीन मानो तुम गलत रास्ते पर जा रहे हो।
आपको मंजिल पर पहुंचने से पहले यात्रा का आनंद जरूर उठाना चाहिए। मंजिल में पहुंच पाना या न पहुंचना अलग बात है।
हमने 2 मिनट में हिमालय पार कर लिया और फिर एहसास हुआ कि हमने तो डेढ़ घंटे में ग्रह का चक्कर लगा लिया। यानी जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है।