Office में ईद पर बिखेरें चांदनी, चुनें Saina Nehwal से 10 संस्कारी सूट
Hindi

Office में ईद पर बिखेरें चांदनी, चुनें Saina Nehwal से 10 संस्कारी सूट

फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट
Hindi

फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट

जॉर्जेट और ऑर्गेंजा फैब्रिक में आप इस तरह का फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट चुन सकती हैं। ईद पर पहनने के लिए ये बेस्ट हैं। लाइटवेट होने के साथ ये काफी बजट फ्रेंडली ऑप्शन हैं।

Image credits: instagram
हैवी एंब्रायडर्ड दुपट्टा सूट
Hindi

हैवी एंब्रायडर्ड दुपट्टा सूट

प्लेन अनारकली कुर्ती के साथ ऐसा हैवी एंब्रायडर्ड दुपट्टा सूट कमाल का कॉम्बो है। इसे जब भी आप वियर करेंगी बहुत ही ग्रेसफुल लगेंगी। इनको पहनकर आपका रूप निखरकर आएगा।

Image credits: instagram
चिकनकारी लेस वर्क नियॉन सूट
Hindi

चिकनकारी लेस वर्क नियॉन सूट

रमजान में चटक रंग के सूट काफी सुंदर लगते हैं। आप सोबर लुक के लिए इस तरह का स्टनिंग चिकनकारी लेस वर्क नियॉन सूट चुनें। ये आपको 700 से 1500 की रेंज में मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन गोटापट्टी सिल्क सूट

सायना के इस शानदार गोल्डन सिल्क सूट में गोटापट्टी वर्क किया गया है। पीले सूट के साथ कंट्रास्ट पर्पल दुपट्टा उन्हें हसीन लुक दे रहा है। आप भी ऐसा पार्टी वियर सेट चुन सकती हैं।

Image credits: instaram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क धोती-कुर्ती सेट

आप अपनी वॉर्डरोब में सायना नेहवाल जैसा एंब्रायडरी वर्क धोती-कुर्ती सेट जरूर रखें। ऐसे सूट आप किसी भी ओकेजन में वियर कर गॉर्जियस दिख सकती हैं। इनको कैरी करना काफी ईजी होता है।

Image credits: instaram
Hindi

फ्लोरल आर्ट वर्क एंब्रॉयडरी प्लेन सूट

इस तरह के एलिगेंट फ्लोरल आर्ट वर्क एंब्रॉयडरी प्लेन सूट वाकई सुंदर लगते हैं। आप इनको किसी भी मौके पर वियर कर सकती हैं। प्लेन पैंट और प्लेन दुपट्टा वाला ऐसा सेट 800 में मिल जाएगा।

Image credits: instaram
Hindi

आर्ट वर्क अंगरखा अनारकली सूट

बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल का ये सूट किसी भी लड़की को सिंपल बट सोबर लुक देगा। ऐसे आर्ट वर्क अंगरखा अनारकली सूट आपको ईद पर कमाल का ग्रेस देंगे।

Image credits: instaram
Hindi

कलीदार एंब्रायडरी अनारकली सूट

ऐसा एंब्रॉयडरी अनारकली सूट में सायना का एलिगेंट लुक हर लड़की अपनाना चाहेगी। इफ्तार पार्टी हो या ईद फंक्शन, ऐसे सूट आपको 2000 रु के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: instaram
Hindi

मिरर वर्क बेंज सूट सेट

पार्टीवियर में जरा हटकर दिखना है तो ईद पर सायना नेहवाल के जैसा मिरर वर्क स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला बेंज सूट जबरदस्त लगेगा। सूट के साथ लाइट ज्वेलरी वियर करें।

Image credits: instaram
Hindi

शॉर्ट अनारकली शरारा सेट

सायना इस ऑफ व्हाइट कलर के शॉर्ट अनारकली शरारा सूट में स्टनिंग लग रही हैं। लुक को खास बनाने के लिए येलो और मैरून बॉर्डर का दुपट्टा बहुत ग्रेसफुल लुक दे रहा है। 

Image credits: instaram

PM मोदी का जिंदगी जीने का खास नजरिया, क्या है 1+1 का सिद्धांत

ननद रानी मांगेगी उधार ! Gold Stud पहनकर दिखाएं भाभी वाले ठाठ

चौड़े कंधे-हैवी ब्रेस्ट नजर आएंगे सुडौल, लहंगे पर पहने Saina Nehwal सी चोली

पापा को फील होगा Proud, बिटिया पहनें 8 Pichwai Art Suit