अमिताभ बच्चन की इकलौती बेटी श्वेता बच्चन 17 मार्च को 51 जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस के साड़ी लुक्स लाए हैं जो वर्किंग वुमन पर खूब खिलेंगे।
पार्टी लुक के लिए साड़ी की तलाश है तो हैवी वर्क नहीं श्वेता बच्चन सी बंधेज साड़ी चुनें। साड़ी में गोल्डन लेस वर्क है। जिसे उन्होंने यू कट डीप गोल्ड एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग पहना है।
वर्किंग वुमन ज्यादा तामझाम वाला लुक पसंद नहीं करती हैं। आप भी उन्हीं में से हैं तो सिंपल जॉर्जट साड़ी को विकल्प बनाएं। आप इसे कंट्रास्ट ज्वेलरी और स्लीवलेस ब्लाउज संग स्टाइल करें।
गुजराती प्रिंट साड़ी मैरिड वुमन्स की फेवरेट हैं। आप कुछ हल्का पर डिसेंट लुक चाहती हैं तो इसे खरीदें। बाजार में 1 हजार तक ये मिल जाएगी। जिसे ब्रालेट या ट्यूब ब्लाउज संग टीमअप करें।
नेट साड़ी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। भारी-भड़कीला लुक रीक्रिएट करने की बजय श्वेता की तरह मिनिमल साड़ी मैचिंग नेट ब्लाउज के साथ पहनें। ये आउटफिट में एलीगेंस जोड़ देगा।
गोटा-पट्टी वाली ब्लैक साड़ी इन दिनों भारी डिमांड में है। इसे मैरिड से लेकर यंग गर्ल्स कैरी कर सकती हैं। श्वेता ने कोर्सेट ब्लाउज और मिनिमल जूलरी कैरी की है जो प्यारी लग रही है।
पार्टी लुक में स्टाइल का तड़का लगाते हुए श्वेता बच्चन सी व्हाइट रफल साड़ी खरीदें। ये 3 हजार तक मिल जाएगी। जिसे आप पर्ल या फिर गोल्डन ब्लाउज संग स्टाइल कर बोल्ड लुक पा सकती हैं।