कमाऊ बिटिया पर गर्व करेंगे पापा ! स्टाइल करें श्वेता बच्चन सी साड़ियां
Hindi

कमाऊ बिटिया पर गर्व करेंगे पापा ! स्टाइल करें श्वेता बच्चन सी साड़ियां

श्वेता बच्चन बर्थडे
Hindi

श्वेता बच्चन बर्थडे

अमिताभ बच्चन की इकलौती बेटी श्वेता बच्चन 17 मार्च को 51 जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस के साड़ी लुक्स लाए हैं जो वर्किंग वुमन पर खूब खिलेंगे। 

Image credits: Shweta Bachchan/instagram
एंब्रॉयडरी बंधेज साड़ी
Hindi

एंब्रॉयडरी बंधेज साड़ी

पार्टी लुक के लिए साड़ी की तलाश है तो हैवी वर्क नहीं श्वेता बच्चन सी बंधेज साड़ी चुनें। साड़ी में गोल्डन लेस वर्क है। जिसे उन्होंने यू कट डीप गोल्ड एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग पहना है।

Image credits: Shweta Bachchan/instagram
सिंपल जॉर्जट साड़ी
Hindi

सिंपल जॉर्जट साड़ी

वर्किंग वुमन ज्यादा तामझाम वाला लुक पसंद नहीं करती हैं। आप भी उन्हीं में से हैं तो सिंपल जॉर्जट साड़ी को विकल्प बनाएं। आप इसे कंट्रास्ट ज्वेलरी और स्लीवलेस ब्लाउज संग स्टाइल करें।

Image credits: Shweta Bachchan/instagram
Hindi

गुजराती प्रिंट लेटेस्ट साड़ी

गुजराती प्रिंट साड़ी मैरिड वुमन्स की फेवरेट हैं। आप कुछ हल्का पर डिसेंट लुक चाहती हैं तो इसे खरीदें। बाजार में 1 हजार तक ये मिल जाएगी। जिसे ब्रालेट या ट्यूब ब्लाउज संग टीमअप करें।

Image credits: Shweta Bachchan/instagram
Hindi

नेट साड़ी की डिजाइन

नेट साड़ी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। भारी-भड़कीला लुक रीक्रिएट करने की बजय श्वेता की तरह मिनिमल साड़ी मैचिंग नेट ब्लाउज के साथ पहनें। ये आउटफिट में एलीगेंस जोड़ देगा।

Image credits: Shweta Bachchan/instagram
Hindi

फैंसी ब्लैक साड़ी

गोटा-पट्टी वाली ब्लैक साड़ी इन दिनों भारी डिमांड में है। इसे मैरिड से लेकर यंग गर्ल्स कैरी कर सकती हैं। श्वेता ने कोर्सेट ब्लाउज और मिनिमल जूलरी कैरी की है जो प्यारी लग रही है। 

Image credits: insta-Shweta Bachchan
Hindi

रफल साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

पार्टी लुक में स्टाइल का तड़का लगाते हुए श्वेता बच्चन सी व्हाइट रफल साड़ी खरीदें। ये 3 हजार तक मिल जाएगी। जिसे आप पर्ल या फिर गोल्डन ब्लाउज संग स्टाइल कर बोल्ड लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest

शादी की सालगिरह पर पत्नी को करें खुश, सबके सामने पहनाएं ये डायमंड रिंग

Office में ईद पर बिखेरें चांदनी, चुनें Saina Nehwal से 10 संस्कारी सूट

PM मोदी का जिंदगी जीने का खास नजरिया, क्या है 1+1 का सिद्धांत

ननद रानी मांगेगी उधार ! Gold Stud पहनकर दिखाएं भाभी वाले ठाठ